Arrah Crime: पिस्तौल के बल पर लाठी-डंडे से बिल्डर और उसके परिवार वालों की पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Video Viral: आरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में एक मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
आरा: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी प्रतिदिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. राजस्थान के अलवर से गांव लौटे बिल्डर सहित उसके परिवार वालों की अपराधियों ने पिटाई कर दी. इस दौरान अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर दहशत फैलाने का प्रयास किया. वहीं, इसका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पिस्तौल से धमकाने का वीडियो वायरल
मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुंधुआ गांव का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक शादी में अलवर से एक बिल्डर सहित उसका परिवार गांव पहुंचा था. इस दौरान बिल्डर के पट्टीदार जमीन को लेकर उसके परिवार वालों से कहासुनी करने लगे. कहासुनी में ही बात बहुत बढ़ गई. इसके बाद पट्टीदारों ने बिल्डर के परिवार वालों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इससे उसके सभी परिवार वाले जख्मी हो गए. साथ ही गाड़ी को छतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, मारमीट और पिस्तौल से धमकाने का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
जमीन को लेकर हुआ था विवाद
इस घटना को लेकर पीड़ित बिल्डर राजमुख बिल्डर कुमार राय ने बताया कि काफी समय से जमीन का विवाद चल रहा था. शनिवार को आरोपी पक्ष उनके जमीन में लगे ईट को उखाड़ रहे थे. इसका विरोध करने पर कहासुनी हो गई. इसके बाद आरोपी पक्ष के लोगों ने पहले गांव के सुनसान इलाका में घेर लिया और मेरी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद गाड़ी से बाहर घसीटकर जमकर लाठी-डंडे से पिटाई की. जख्मी हालत में घर पहुंचा तो उक्त लोगों ने घर पर चढ़कर महिला समेत चार लोगों की लात-घूसे से पिटाई कर दी. इससे हम सभी घायल हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
बिल्डर राजमुख कुमार राय ने गांव के ही सुमित कुमार राय, अजीत कुमार राय और संजीत कुमार राय पर जमीन विवाद को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. हालांकि घटना के बाद पीड़ित परिवार के तरफ से थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, बता दें कि घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुंधुआं गांव निवासी बबली देवी, आरती देवी, राजमुख कुमार राय और सुजीत कुमार शामिल हैं. ये सभी अपनी भांजे की शादी में शामिल होने के लिए तीन दिन पहले गांव वापस लौटे थे.
ये भी पढ़ें: Raid in Arrah Jail: आरा मंडल कारा में 35 मोबाइल मिलने से हड़कंप, जेल उपाधीक्षक और दो कक्षपाल निलंबित