आरा: जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में एक खेत में अवैध शराब बनाने को लेकर विवाद में एक किसान की पीट-पीटकर हत्या (Arrah Crime) कर दी गई. बताया जा रहा है कि सनैया गांव में पूर्व के विवाद को लेकर गुरुवार की रात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. शव को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह दुल्हीनगंज गांव के चिमनी भट्टा से बरामद किया है. घटना सूचना मिलते ही जगदीशपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.
चंद्रदीप यादव गांव में ही खेती करते थे
मृतक की पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सनैया गांव वार्ड नौ निवासी 45 वर्षीय चंद्रदीप यादव के रूप में हुई है. चंद्रदीप यादव गांव में ही खेती करते थे. इस घटना को लेकर चंद्रदीप यादव की पत्नी धर्मशिला देवी ने गांव के ही कुछ लोगों पर पूर्व के विवाद में पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. बताया कि गुरुवार की रात सभी लोग एक साथ खाना खा रहे थे. खाना-खाने के बाद चंद्रदीप गांव के ही बाहर शौच के लिए गए थे. काफी देर तक घर वापस नहीं आए. इसके बाद हम लोग काफी खोजबीन किए लेकिन कोई पता नहीं चल सका.
'शराबी फसल को बर्बाद कर देते थे'
आगे चंद्रदीप यादव की पत्नी ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने कहा कि दुल्हीनगंज बाजार के चिमनी भट्ठा के पास चंद्रदीप यादव हैं. हम लोग वहां पहुंचे तो देखा कि वो मृत अवस्था में जमीन पर पड़े हुए हैं. गांव के खेत में तिलहन की फसल लगाई गई थी उसी खेत में शराब माफिया द्वारा शराब की भट्टी चलाई जाती थी. शराब के नशे में शराबी तिलहन की फसल को बर्बाद कर देते थे जिसका विरोध मेरे पति करते थे. विरोध करने पर मारपीट की जाती थी. चिमनी भट्टी वालों ने ही मेरे पति की पीट-पीटकर हत्या की है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस पूरे मामले पर जगदीशपुर थानाध्यक्ष रामविलास ने बताया कि परिजन गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. शव पर कोई बाहरी चोट का निशान नहीं मिला है. शरीर में कुछ जगह खरोच के निशान पाए गए हैं लेकिन एक डॉक्टर की मेडिकल टीम का गठन कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और आगे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Upendra Kushwaha News: बिहार में आगे नहीं चल पाएगी महागठबंधन की सरकार! उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान