आरा: भोजपुर पुलिस ने बुधवार को हथ‍ियार तस्‍करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर थाना क्षेत्र के नजीरगंज से दो तस्‍करों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने तीन देसी पिस्‍टल, नौ मग्‍जीन, एक गोली और एक एयरगन को भी बरामद किया है. पुलिस ने नगर थाना में दोनों तस्करों पर 25(1-बी) ए 26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.


दोनों हथियार तस्कर नगर थाना क्षेत्र के नाजीरगंज निवासी चांद कुरैशी के बेटे आसिफ कुरैशी और तालिब कुरैशी हैं. दोनों के पास से तीन देसी पिस्टल, नौ मैग्‍जीन, एक गोली और एकएयर गन बरामद किया गया है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बताया कि बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के नाजीरगंज निवासी मो आसिफ कुरैशी के घर पर अवैध हथियार रखने और उसकी तस्करी किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी. उसके बाद पुलिस ने एक छापेमारी टीम बनाई.


ये भी पढ़ें- Siwan Crime: सीवान में प्रोपर्टी डीलर पर गोलीबारी मामले में MLC प्रत्‍याशी रहे रईस खान समेत 6 लोगों पर भाई ने दर्ज कराई FIR


सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्‍व में बनी टीम 


छापेमारी के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक हिमांशु के नेतृत्‍व में एक टीम बनाई गई. इस टीम में नगर थाना और  डीआईयू के पुलिस अधिकारियों को जवानों को शामिल किया गया. इसके बाद छापेमारी की गई. सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों में से एक अपराधी मो आसिफ कुरैशी पर पहले भी केस दर्ज हो चुका है. कांड संख्या 603/21 के तहत आर्म्स एक्ट के मामले में पिछले साल 28 अगस्त 2021 में जेल गया था. दोनों भाई मिलकर नए-नए लड़कों को हथियार सप्‍लाई करता था. एक पिस्‍टल की कीमत लगभग 50 हजार लगाई जाती थी. उन्होंने बताया कि हथियार की जांच की जा रही है. ये लोग हथियार कहां से लाते थे, इसका पता लगाया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें- Bihar News: शराबी पति को पत्नी ने सिखाया 'सबक' तो हर तरफ होने लगी चर्चा, एसपी बोले- पुलिस करेगी सम्‍मानित