आरा: बिहार के आरा शहर में एक सप्ताह पहले हुए रिटायर्ड प्रोफेसर दंपती हत्याकांड (Arrah Retired Professor Couple Murder Case) मामले का खुलासा गुरुवार को भोजपुर पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर इस वारदात को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पैसे के लेनदेन में ही रिटायर्ड प्रोफेसर दंपती की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. बता दें कि 29 जनवरी को आरा के नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोहल्ला में रिटायर्ड प्रोफेसर महेंद्र सिंह और उनकी पत्नी पुष्पा सिंह की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी.
सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मिली मदद
एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को पकड़ा है. इस दौरान करीब 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज और 6000 से अधिक मोबाइल नंबरों का विश्लेषण किया गया था. पटना में फोटो सत्यापन के आधार पर टीम ने सफलता हासिल की है. इस मामले को लेकर पुलिस की विशेष टीम को असम भेजा गया था. पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ में हत्या के कारणों का खुलासा हो गया है. पकड़े गए संदिग्ध का असली नाम तपन डे उर्फ दीपक है, जो असम के धेमाजी जिले के जोनाई थाना के जोनाई गांव का मूल निवासी है. वह दस साल पहले पटना के एक होटल में काम करता था. बाद में उसने काम छोड़ दिया था लेकिन आने-जाने के कारण प्रोफेसर के संपर्क में था. एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपित के पास से लूट के सामान में से आठ हजार एक सौ रुपये नकद, सोने के जेवर, चोरी किए गए दोनों मोबाइल सेट बरामद कर लिए गए हैं.
प्रोफेसर दंपती के संपर्क में था
पकड़ा गया तपन डे प्रोफेसर दंपती से करीब एक दशक पहले से संपर्क में था. पूछताछ में उसने बताया कि कालेज में काम के लिए प्रोफेसर को चार लाख रुपये दिए थे. काम नहीं होने पर पैसा वापस मांगने पर प्रोफेसर दंपती की ओर से टालमटोल की जा रही थी. आरोपी ने बताया कि पहले पुष्पा सिंह और फिर महेन्द्र सिंह की हत्या की और फिर अलमारी से 50 हजार रुपये नकद और आभूषण लेकर फरार हो गया. आरोपी ने भागने के क्रम में दोनों मोबाइल फोन ओवरब्रिज के पास छिपा दिए थे, जिन्हें बरामद कर लिया गया है. घटना के समय पहने हुए जूते और खून लगे कपड़े भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं.
कई सामान बरामद
हत्यारे के अनुसार उसे महेंद्र सिंह काफी दिन से पैसे नहीं दे रहे थे और बार-बार बुलाने के बाद भी उसका काम नहीं हो रहा था. इसी गुस्से के कारण उसने पति-पत्नी की घर में घुसकर हत्या कर दी थी. इसके लिए उसने घर में उपयोग में लाए जाने वाले दो चाकू यूज किया था जिसे जब्त कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने पति की हत्या करनी चाही. इस बीच उसकी प्रोफेसर महेंद्र सिंह के साथ गुत्थम-गुत्थी भी हुई थी. पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू समेत प्रोफेसर दंपती का मोबाइल फोन, प्रोफेसर पुष्पा सिंह से लूटा हुआ गहना, 50 हजार कैश में से मात्र 8100 रुपए सहित अन्य सामान बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Neha Singh Rathore की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, कैमूर की घटना, सिंगर बोलीं- हर्जाना मांगने पर मालिक ने की अभद्रता