Bihar News: बिहार के आरा में नवादा थाना क्षेत्र के रस्सी बगान मोहल्ले में सोमवार की शाम गायडाढ़ पूजा के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई. इस फायरिंग की घटना में तीन बच्चे गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इनमें दो के हाथ में गोली लगी है जो आर-पार हो गयी है, जबकि एक के प्राइवेट पार्ट के पास गोली लगी है. तीनों जख्मी बच्चों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर नवादा थानाध्यक्ष शंभू भगत पुलिस बल के साथ आरा सदर अस्पताल पहुंचे और थानाध्यक्ष ने घायलों से मिल घटना के संबंध में जानकारी ली.


तीन बच्चों को लगी गोली


मिली जानकारी के अनुसार घायलों में नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला मोहल्ला निवासी सुनील पासवान का 12 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार, राजन साव का 8 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और धीरज कुमार का 11 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार शामिल है. फायरिंग की इस वारदात से सनसनी और भगदड़ मच गई. अंकित कुमार के बाएं हाथ में गोली लगी है, जो आर-पार होकर बाएं हिस्से में सीने को छूती हुई निकल गई है. गोलू कुमार को दाहिने हाथ में गोली लगी है जो आर-पार हो गई है. वहीं मोनू कुमार को गोली उसके प्राइवेट पार्ट्स के ऊपर लगी है जो अंदर फंसी हुई है. 


फायरिंग करने वाले की हुई पहचान


जख्मी अंकित कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम तीनों रस्सी बागान मोहल्ले में गायडाढ़ देख रहे थे. उसी दौरान किसी द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की जाने लगी. इसमें तीनों को गोली लग गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं भोजपुर एसपी एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि फायरिंग करने वाले की पहचान कर ली गई है. गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित कर दी गई है. छापेमारी की जा रही है आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Land For Job Scam: लालू परिवार पर कैसे कसता जा रहा ईडी का शिकंजा? 'AK' को लेकर सुशील कुमार मोदी का बड़ा खुलासा