(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Arrah Firing: हथियारबंद अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य को घर से बुलाकर मारी गोली, पत्नी ने बताया वारदात के पीछे का पूरा सच
Arrah Crime: भोजपुर के उदवंतनगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक की पत्नी ने मामले को लेकर पूरी जानकारी दी है.
आरा: भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य की गोली मारकर की हत्या कर दी. घटना जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव के ठाकुर टोली में शुक्रवार की देर शाम घटी. हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पंचायत समिति सदस्य को घर से बुलाकर गोली मार दी. इस वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई है.
घटना की सूचना मिलते ही उदवंतनगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. इधर, रात वारदात की सूचना मिलने के बाद आरा सदर ए एसपी चन्द्र प्रकाश और प्रशिक्षु डीएसपी काजल जायसवाल ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी स्व.नंद कुमार साह के 40 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार साह थे. वह पूर्वी बेलाउर के पंचायत समिति सदस्य थे. मृतक दीपक पहली बार बेलाउर पूर्वी से पंचायत समिति सदस्य का चुनाव जीते थे.
वहीं मृतक की पत्नी मीना देवी ने बताया कि उनका पुत्र आयुष का एक आरा में दोस्त है जिसका पिस्टल खराब हो गया था और उसने गांव के ऋषि नाम के लड़के को उसका पिस्टल बनाने के लिए दिया था. जिसके बाद आरा रहने वाले लड़के बराबर उनके बेटे आयुष पर पिस्टल दिलवाने का दबाव बना रहा था और कह रहा था कि तुम ही ने उसे दिलवाया है.
जिसको लेकर वे लोग करीब 4 महीने से लगातार ऋषि को बोल रहे थे कि उसका पिस्टल दे दो. अगर नहीं देना है तो वह भी बोल दो. हम लोग उसका पैसा दे देंगे. लेकिन वह बराबर आजकल कह कर टाल देता था. शुक्रवार की सुबह उसने कहा कि मैं आज पैसा दे दूंगा. साथ ही उसने उनके पति ने कहा कि शाम में जब आप पार्टी मनाने आएंगे. उसी समय मैं पैसा दे दूंगा.
जिसके बाद ऋषि ने उनके पति से ही पार्टी मनाने के लिए पैसे भी लिए. शुक्रवार की देर शाम करीब 7 बजे ऋषि ने फोन कर उनके पति दिलीप कुमार साह को घर से गांव में ही ठाकुर टोली में पार्टी मनाने के लिए बुलाया था. जिसके बाद वह अपने एक अन्य साथी के साथ ठाकुर टोली चले गए. तभी कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली कि उन्हें गोली लग गई है.
सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि उन लोगों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी है. वहीं दूसरी ओर मृतक की पत्नी मीना देवी ने गांव के ही ऋषि नामक युवक एवं उसके अन्य दोस्तों पर अपने पति की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
इस घटना के बाद देर राह भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि नौ बजे के आस पास दीपक साह नाम के व्यक्ति जो पंचायत समिति सदस्य भी हैं और दुकान भी है. वो अपने दोस्त और तीन चार लड़कों के साथ एक जगह बैठ कर पीना खाना कर रहे थे उसी दौरान साथ के लड़कों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है. घटना में शामिल चारो लड़कों की पहचान कर ली गई है.
पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना का मुख्य कारण क्या था ये अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घटी इस घटना के बाद मृतक की पत्नी मीना देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें: शहाबुद्दीन की तरह क्या फिर जेल जा सकते हैं आनंद मोहन? कोर्ट और कानून का हर एंगल जानिए