Arrah Firing: आरा में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को मारी गोली, 10 दिन पहले नवनिर्वाचित मुखिया की हुई थी हत्या
Bihar Crime: महिला चरपोखरी थाना क्षेत्र के बजेन गांव निवासी कृष्णा प्रसाद उर्फ वकील राम प्रसाद की 45 वर्षीया पत्नी चंद्रावती देवी है. वह अपनी भतीजी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी.

आराः भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के बजेन गांव स्थित नहर के पास गुरुवार की सुबह एक युवक ने मॉर्निंग वॉक पर निकली रेलकर्मी की पत्नी को गोली मार दी. इस घटना में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में लाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है.
रोज की तरह टहलने निकली थी महिला
जख्मी महिला चरपोखरी थाना क्षेत्र के बजेन गांव निवासी कृष्णा प्रसाद उर्फ वकील राम प्रसाद की 45 वर्षीया पत्नी चंद्रावती देवी है. महिला का पति ओडिशा के रावल किला के बंडामुंडा में रेलवे विभाग में फिटर का काम करता है. जख्मी महिला के साथ रही उसकी भतीजी शोभा कुमारी ने बताया कि वे सब 15 नवंबर को अपने गांव बजेन आए थे.
यह भी पढ़ें- Bihar News: छह टन की लालटेन के उद्घाटन पर क्या बोले लालू प्रसाद यादव? तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार को घेरा
वह दोनों हर दिन की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं. सुबह टहलने के दौरान नहर के पास उसकी चाची आगे थी और वह अभी पीछे ही थी. इसी दौरान अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी. जब उसने देखा तो उसकी चाची जमीन पर गिर गई और एक युवक दौड़ कर भाग रहा था. महिला को किसने और क्यों गोली मारी है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
हाल ही में मुखिया की हुई थी हत्या
बता दें कि अभी बीते 15 नवंबर को ही बाबूबांध पंचायत के मुखिया बजेन गांव निवासी संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वो बाइक से घर लौट रहे थे. इस बीच भलुआना-प्रीतमपुर गांव के बीच एक एंबुलेंस ने ओवरटेक किया. इसके बाद एंबुलेंस सवार अपराधी ने मुखिया को गोलियों से भून दिया. गोली लगने से मुखिया की मौके पर ही मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें- PM Garib Kalyan Anna Yojana: जानिए- 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' से कितने करोड़ बिहारवासियों को होगा फायदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

