आरा: बिहार के आरा में सोमवार की रात बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान दो लोगों को गोली लग गई. आनन फानन में दोनों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां बताया जा रहा कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जख्मी विंध्याचल प्रसाद को इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में मौत हो गई. इधर, घटना से आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार को आरा सरैया मुख्य मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया. वो अपराधियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे. मौके पर पहुंचे कोईलवर इंस्पेक्टर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी भी सड़क जाम है. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत धोबहा गांव में सोमवार रात को घटी थी.


एक के सीने और दूसरे के पैर में लगी थी गोली


सरैया गांव के ही निवासी स्व.जितेंद्र प्रसाद के बेटे विक्की की बारात गांव से धोबहा गांव गई थी. बारात के दौरान कुछ हथियारबंद लोगों द्वारा ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग की गई. जख्मियों में कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी शिवजी प्रसाद साह के 50 वर्षीय पुत्र विद्यांचल प्रसाद और उसी गांव के निवासी भगवती प्रसाद के 42 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार शामिल थे. इसमें विंध्याचल प्रसाद की मौत हो गई है. फायरिंग के दौरान विंध्याचल प्रसाद को सीने और सुनील कुमार को दाहिने पैर में घुटने के पास गोली लगी थी.


एक की मौत के बाद बवाल


हालांकि बारात में किन हथियारबंद लोगों द्वारा हर्ष फायरिंग की गई ये स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन में लगी हुई है. भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि धोबहा ओपी में पता चला कि बारात में फायरिंग की घटना हुई है. इसमें दो लोगों को गोली लगी है. पुलिस का मामले का पता लगाने में जुटी हुई है. जांच के बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि हर्ष फायरिंग किसने की थी. इधर, मौत के बाद बवाल मच गया है. लोग सड़क जाम करके हंगामा कर रहे हैं. पुलिस उनको समझाने के प्रयास में जुटी है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: 'महागठबंधन में राजनीतिक मजबूरी से घिरे हैं तेजस्वी', सूर्य महोत्सव में डिप्टी CM के गाए गाने पर BJP का तंज