Arrah Murder: आरा के जगदीश में गुरुवार (16 मई) की रात तीन की संख्या में रहे बाइक सवार बदमाशों ने आलू व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली काफी करीब से मारी गई है जो बाएं साइड पीठ और कंधे के नीचे लगी है. यह पूरी घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति टोला के पास की है.
मृतक की पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर वार्ड नंबर 13 निवासी मुनमुन साह (59 साल) के रूप में की गई है. वो करीब 40 वर्षों से बिहिया बाजार में आलू-प्याज के थोक विक्रेता हैं. गुरुवार की रात दुकान बंद कर अपने बेटे सोनू के साथ ऑटो में बैठकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बदमाशों ने सटाकर गोली मार दी.
ऑटो से ही लाया गया अस्पताल
घटना के समय ऑटो में उनके बेटे के साथ ऑटो चालक सहित अन्य दो पैसेंजर भी सवार थे. घटना के बाद ऑटो से ही इलाज के लिए दुलौर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ अस्पताल के पास जमा हो गई.
उधर सूचना मिलते ही जगदीशपुर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया. मृतक मुनमुन साह के छोटे बेटे विक्की कुमार में बताया कि उनके पिता बड़े भाई सोनू के साथ दुकान पर रहते थे. रोज की तरह गुरुवार की देर शाम बिहिया बाजार से दुकान बंद कर ऑटो से वे लोग लौट रहे थे. त्रिमूर्ति टोला के पास पहुंचे तो एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.
विक्की ने बताया कि गांव में या दुकान पर किसी से उसके पिता का कोई विवाद या दुश्मनी नहीं है. उधर जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने कहा कि सीसीटीवी खंगाले जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना में 4 साल के छात्र की गटर से मिली लाश, स्कूल में आगजनी और तोड़फोड़