Arrah MDM News: आरा में मिड डे मील खाने से 50 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, भोजन से पहले खिलाई गई थी एल्बेंडाजोल
50 Children Sick in Arrah: सोमवार को ही बच्चों ने एमडीएम खाया था. मंगलवार तक लगभग 50 बच्चे बीमार हो गए. परिजनों ने खराब भोजन खिलाने का आरोप लगाया है.
आरा: पीरो प्रखंड के हसन बाजार ओपी क्षेत्र अंतर्गत हरनाम टोला गांव में मिड डे मील खाने से उत्क्रमित मध्य विद्यालय (हरिजन टोली) में 50 बच्चे बीमार हो गए. 50 बच्चों के बीमार होने की खबर गांव में फैल गई. सभी बच्चों ने सोमवार को ही स्कूल में खाना खाया था. इसके बाद शाम ढलने के साथ दो बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. मंगलवार की सुबह बीमार होने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 50 हो गई. परिजन बच्चों को लेकर इलाज के लिए पीरो रेफरल अस्पताल पहुंचे. इसके बाद यहां सभी बच्चों का इलाज शुरू हुआ.
बच्चों ने मिड-डे-मिल खाने से पहले एल्बेंडाजोल (कीड़े की दवा) खाई थी. इसके बाद सभी बच्चों ने स्कूल में ही मध्याह्न भोजन किया था. मिड-डे-मील भोजन करने के बाद बच्चे पेट दर्द, उल्टी और चक्कर आने की शिकायत करने लगे. घटना की सूचना के बाद पीरो प्रखंड के सभी सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के एडीएम आपूर्ति की जांच की गई.
परिजनों ने लगाया खराब भोजन का आरोप
50 बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलने के बाद पीरो एसडीओ अमरेंद्र कुमार समेत कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे. बीमार बच्चों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. डॉक्टर से सही तरीके से इलाज करने के लिए कहा गया. वहीं बीमार बच्चों के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि खराब भोजन बच्चों को खिलाया गया है जिसके कारण तबीयत बिगड़ी है. एनजीओ की ओर से दिया गया चावल पूरी तरह कच्चा था. कहा कि उसकी गुणवत्ता भी खराब थी. यही कारण है कि खाना खाने के करीब चार घंटे बाद भी बच्चे उल्टी कर रहे थे. उल्टी के दौरान पेट से खड़े चावल के दाने बाहर निकल रहे थे.
इधर, ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि अब वे लोग एनजीओ के खाने का पूरी तरह बहिष्कार करेंगे. हालांकि बच्चों की तबीयत किस कारण बिगड़ी है इसका स्पष्ट कारण नहीं बताया गया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने भी कुछ नहीं कहा.
यह भी पढ़ें- CM Nitish Kumar: ‘50 प्रतिशत आरक्षण वाला दायरा भी बढ़ना चाहिए’, CM नीतीश ने फिर की जातिगत जनगणना की मांग