Bihar News: उंगली से आंखें निकालीं, टीशर्ट से दबाया गला... 500 रुपये के लिए की गई वीभत्स हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
Bihar Crime News: बिहार के आरा में 500 रुपये के लिए गला दबाकर और आंख फोड़कर की जाने वाली नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम अजय महतो है.
![Bihar News: उंगली से आंखें निकालीं, टीशर्ट से दबाया गला... 500 रुपये के लिए की गई वीभत्स हत्या का पुलिस ने किया खुलासा Arrah Murder for 500 rupees by Eye Gauging Strangled with T shirt Police reveals Crime Ann Bihar News: उंगली से आंखें निकालीं, टीशर्ट से दबाया गला... 500 रुपये के लिए की गई वीभत्स हत्या का पुलिस ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/19/a8e9bd5bc735261290d84530e031b3c41702984181840878_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arrah Crime News: बिहार (Bihar) के आरा (Arrah) में 500 रुपये के लिए गला दबाकर और आंख फोड़कर की जाने वाली नृशंस हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. साथ ही इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने शनिवार को वीभत्स हत्याकांड का खुलासा किया. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने मोहन सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर उंगलियों और नाखून से उसने मोहन सिंह की आंख निकाल ली.
आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका मृतक मोहन सिंह से पांच सौ रुपये को लेकर विवाद था. वो मोहन सिंह को उसके घर से पार्टी के बहाने बुलाकर ले गया. साथ बैठकर खाया पिया. फिर नशे की हालत में पहले उसके साथ मारपीट की. उसके बाद टीशर्ट से गला दबा कर उसको मार डाला. उसके बाद उंगलियों से उसकी आंखों को फोड़ डाली. इस संबंध में शनिवार को जानकारी देते हुए भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि, 10 जनवरी को मजदूरी को लेकर चल रहे विवाद में मारपीट के बाद बसंतपुर बारा के एक युवक मोहन सिंह (20) की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी.
500 रुपये को लेकर की हत्या
भोजपुर एसपी ने बताया कि मृतक के चाचा विनोद कुमार सिंह ने हत्या को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोपी के साथ 500 रुपये को लेकर विवाद की बात बताई थी. एसपी ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद जांच टीम का गठन किया गया. साथ ही, नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी अजय महतो को गिरफ्तार कर लिया. वारदात में उपयोग की जाने वाली खून लगी टी-शर्ट भी बरामद कर ली गई है.
टी-शर्ट से गला घोंटकर की हत्या
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. महज पांच सौ रुपये के विवाद में हत्या किए जाने की बात अभी तक सामने आई है. एसपी ने बताया कि पुलिस की जांच में यह बात आई है कि दस जनवरी की रात मोहन सिंह उर्फ छोटक अपने घर में था. इस दौरान आरोपी अजय पटेल उसे बुलाकर ले गया. गांव के पश्चिम बगीचे के पास दोनों ने मिलकर पार्टी की. इस दौरान जब मोहन अत्याधिक नशे में धुत्त हो गया तो अजय ने टी-शर्ट से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
भोजपुर एसपी ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी ने अपने हाथ के नाखून से उसकी दोनों आंख फोड़ दी और शव को तेलहन के खेत में छुपा दिया. अजय महतो की निशानदेही पर पुलिस ने बारा-बसंतपुर गांव के खेत से खून लगा टी-शर्ट बरामद किया. टी-शर्ट पर लगे खून की जांच कराई जाएगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)