आराः भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के सिन्हा ओपी अंतर्गत सिन्हा गांव में बुधवार की शाम भूमि विवाद (Land Dispute) को लेकर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मारने वाले गांव के ही हैं जो रिश्ते में भाई और भतीजा लगते हैं. इस घटना में युवक भी जख्मी हुआ है. शख्स ने इलाज के दौरान आरा सदर अस्पताल (Arrah Sadar Hospital) के इमरजेंसी वार्ड में दम तोड़ा है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया.
मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के सिन्हा ओपी अंतर्गत सिन्हा गांव निवासी स्व. रघुनाथ तिवारी का 68 वर्षीय पुत्र सम्मत तिवारी था. युवक उसी गांव के रहने वाले ददन तिवारी का 30 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार तिवारी है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले की छानबीन की. इधर मृतक की बहू मधु तिवारी ने बताया कि उसके चचिया ससुर ददन तिवारी के परिवार से जमीन को लेकर कुछ दिनों से विवाद चला आ रहा है. वह जब भी खेत काटने जाते थे तो उसके ददन और मनीष तिवारी कहते थे कि वो मार देंगे क्योंकि जमीन उनकी है.
यह भी पढ़ें- Railway Recruitment Scam: सुशील मोदी का बयान- लालू परिवार की 40 से ज्यादा संपत्तियों की खरीद में भोला यादव गवाह
पुलिस कर रही है मामले की जांच
मधु ने कहा कि बुधवार की शाम जब वह अपने ससुर सम्मत तिवारी को कॉल कर रही थी तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. इसके बाद उसने सोचा कि वह मंदिर पूजा करने गए होंगे. कुछ देर बाद फोन पर सूचना मिली कि ददन और मनीष तिवारी ने उनके ससुर के साथ मारपीट की है. सूचना पाकर वह आरा सदर अस्पताल पहुंची जहां उसने देखा कि उनके ससुर मृत अवस्था में पड़े हैं. फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें- Magadh University: ऐसा विश्वविद्यालय जहां छात्रों के साथ कर्मचारी भी हड़ताल पर, दफ्तरों में लटका ताला, जानें कारण