आरा: बिहार के आरा में शादी से एक दिन पहले एक दूल्हे की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप मृतक के चाचा-चाची और चचेरे भाइयों पर लगा है जो घटना के वक्त से ही फरार हैं. हत्या की ये सनसनीखेज वारदात आरा शहर के नवादा थाना के संकट मोचन नगर की है. मृतक संकट-मोचन नगर निवासी पालजी सिंह का 32 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार बताया जा रहा है जो जिले के शाहपुर में डीएवी स्कूल के शिक्षक थे.


शादी से एक दिन पहले हत्या की वारदात से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. मनीष सिंह की सोमवार को शादी होने वाली थी. रविवार को हल्दी की रस्म थी. मृतक के पिता पहले दरोगा थे. मृतक के पिता के मुताबिक उनका सालों से जमीन को लेकर अपने भाई के साथ विवाद चला आ रहा था. करीब आठ वर्षों से जमीन को लेकर उनके सगे भाई व उनके परिवार वालों से विवाद चला रहा है. जमीनी विवाद को लेकर ही 2016 में भी उनके द्वारा मृतक के साथ मारपीट की गई थी.


उसे नाली में डुबोकर उस समय भी मारा गया था. जिसके बाद उनके द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी. उसके बाद बात खत्म हो गई थी. उन्होंने बताया कि आज अहले सुबह उनके भाई सुरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी अपने दो बेटों के साथ मनीष के पास पहुंचे और उसे घर की छत पर ले जाकर उसे लोहे के रॉड से पीटकर जख्मी कर दिया.


मृतक के पिता के मुताबिक जानकारी मिलते ही वो छत पर पहुंचे और मनीष को इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया जहां पटना जाने के दौरान रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया. मनीष की मौत होते ही वो उसके शव के साथ नवादा थाना पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया. वहीं इस मामले में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने की बात कही है. 


इसे भी पढ़ें: Bageshwar Dham: पटना में आज बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार कैंसिल, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों लिया ये फैसला?