Arrah Murder: आरा में किसान के सीने में बंदूक से मारी गोली, पटवन विवाद को लेकर गांव के युवक ने ले ली जान
Arrah Crime: भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के जोकटा गांव में पटवन के दौरान मोटर जलने के बाद विवाद शुरू हुआ. आरोपित युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
आरा: भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के जोकटा गांव के किसान गंगा दयाल सिंह की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपित गांव का ही रहने वाला है. गोलीबारी के बाद वहां से भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस ने गांव पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
चचेरे भाई मनोज सिंह ने बताया कि रविवार को गंगा दयाल सिंह अपने खेतों का पटवन कर रहे थे. उन्हें धान का बिचड़ा (नर्सरी) डालना था. गांव के ही लल्लू यादव के मोटर से वह अपने खेतों का पटवन कर रहे थे. इसी दौरान मोटर जल गया, इसके बाद लल्लू यादव मोटर ठीक कराने का खर्च मांगने लगा. गंगा दयाल सिंह केवल पटवन का पैसा देने के लिए तैयार थे, वह मोटर ठीक कराने का पैसा देने के लिए तैयार नहीं थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें- Arrah Crime: आरा में 8 साल की बच्ची से दरिंदगी, रात के अंधेरे में खेत ले जाकर गांव के युवक ने किया गंदा काम
गांव के लोगों की पहल के बाद शांत हो गया था मामला
मनोज सिंह ने बताया कि गांव के लोगों की पहल के बाद रविवार को मामला शांत हो गया था, लेकिन सोमवार को अचानक दोनों के बीच फिर विवाद शुरू हो गया. लल्लू मोटर का पैसा मांगने लगा. जबकि गंगा दयाल सिंह का कहना था कि मैंने अपना खेत पटवाया है, मैं केवल उसी के पैसे दूंगा. इसी बीच लल्लू यादव बंदूक लेकर आया और दयाल गंगा दयाल सिंह के सीने में गोली मार दी. गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. गोली मारने के बाद वहां से भाग रहे लल्लू यादव को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें- National MSME Award 2022: एमएसएमई आवार्ड के लिए बिहार का चयन, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बताया क्यों है खास?