आरा: भोजपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बिजली गिरने से मंगलवार को दो लोगों की मौत हो गई. एक युवक बुरी तरह झुलस गया है जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहली घटना संदेश थाना क्षेत्र के चेला गांव की है. चेला गांव के वार्ड नंबर 14 के रहने वाले शिवाकांत राम का 22 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार पेशे से मजदूर था. खेत में काम करने के दौरान बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से यह हादसा हो गया. झुलसने वाला युवक इसी गांव का रहने वाला 18 वर्षीय निलेश कुमार राम है.


राकेश के रिश्तेदार अभिषेक कुमार उर्फ नीरज पासवान ने बताया कि राकेश मालगुजारी पर खेती करता था. मंगलवार की शाम राकेश और निलेश दोनों अपने अपने खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और बादल गरजने लगा. वहां अचानक ठनका गिरने से दोनों चपेट में आ गए. राकेश की मौके पर ही मौत हो गई. निलेश बुरी तरह झुलस गया. घटना के एक घंटे के बाद मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी मिली.


यह भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav and Aishwarya: तेज प्रताप का ऐश्वर्या और उनके परिवार पर गंभीर आरोप, मांगे जा रहे करोड़ों रुपये 


इधर, सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. थाने को इसकी सूचना दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं, निलेश को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद मृतक राकेश के यहां परिजनों में कोहराम मचा है.


बिहिया में अधेड़ की गई जान


दूसरी घटना बिहिया थाना क्षेत्र के घाघा गांव की है. मंगलवार की शाम ठनका गिरने से खेत में काम कर रहे एक किसान की मौत हो गई. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. बिहिया थाना क्षेत्र के घाघा गांव वार्ड नंबर 5 निवासी लकड़ धानुक (55 वर्ष) किसान थे. खेत में काम करने के दौरान अचानक बारिश आई और ठनका गिरने से वो इसकी चपेट में आ गए. घटनास्थल पर ही मौत हो गई.


यह भी पढ़ें- इस्लामिक मैगजीन के कवर पेज पर PM मोदी, निशाने पर BJP के नेता, बिहार के सभी जिलों को किया गया अलर्ट