Arrah News: आरा में डूबने से 6 साल की बच्ची की मौत, ममेरे भाई के मुंडन में आई थी, महुली गंगा घाट पर हादसा
Arrah Mahuli Ganga Ghat: घटना के समय मासूम बच्ची के पिता सहित कई लोग स्नान कर रहे थे, लेकिन किसी को भी उसके डूबने की जानकारी नहीं लगी. थोड़ी देर के बाद पता चला.
![Arrah News: आरा में डूबने से 6 साल की बच्ची की मौत, ममेरे भाई के मुंडन में आई थी, महुली गंगा घाट पर हादसा Arrah News 6 Year Old Girl Died due to drowning in Arrah Ganga River ann Arrah News: आरा में डूबने से 6 साल की बच्ची की मौत, ममेरे भाई के मुंडन में आई थी, महुली गंगा घाट पर हादसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/29/45f60dd99e01e896c4c784b054abe7d01685356838282169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आरा: भोजपुर में सोमवार (29 मई) को गंगा नदी में डूबकर छह वर्षीय मासूम की मौत हो गई. घटना बड़हरा के सिन्हा ओपी क्षेत्र के महुली गंगा घाट की है. बच्ची बक्सर जिले के बड़की नैनीजोर निवासी चंदन राम की छह वर्षीय बेटी पुष्पा कुमारी थी जो अपने ममेरे भाई के मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए आई थी. सोमवार को पिता के साथ वह भी गंगा घाट पहुंची थी जहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.
बताया जाता है कि घटना के समय बच्ची के पिता सहित कई लोग स्नान कर रहे थे, लेकिन किसी को भी उसके डूबने की जानकारी नहीं लगी. थोड़ी देर के बाद उसके गायब होने की जानकारी मिलते ही घरवालों ने पानी में ढूंढना शुरू किया तो उसकी लाश गंगा के गाद में फंसी मिली. शव मिलते ही घर वालों के बीच चीख-पुकार मच गई. परिजन बच्ची को लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
महुली घाट पर होना था मुंडन
बच्ची के चाचा विशेश्वर राम ने बताया कि वह अपने साले अटल राम के बेटे करण के मुंडन संस्कार में सभी लोग शामिल होने के लिए शनिवार को बक्सर जिले के बड़की नैनीजोर गांव से भोजपुर के पैगा गांव आए थे. शादी समारोह संपन्न होने के बाद सोमवार की सुबह सभी लोग मुंडन के लिए महुली घाट गए थे.
बताया कि बच्ची अपने पिता चंदन राम के साथ महुली घाट स्थित गंगा नदी में स्नान करने गई थी. उसके पिता नदी से बाहर निकल गए तो उन्हें लगा कि वह पहले ही बाहर निकल चुकी है, लेकिन जब बच्ची बाहर नहीं दिखी तो उसके पिता दोबारा नदी में गए और खोजने लगे. बाद में उसे पानी से बाहर निकाला गया. अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से कोहराम मचा है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: सुपौल में मिड डे मील खाने से करीब 45 बच्चे हुए बीमार, 5 की हालत गंभीर, खाने की सब्जी में मिला गिरगिट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)