Arrah News: बिहार के आरा में 18 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक को किसी ने फोन कर शुक्रवार को घर से बाहर बुलाया था. घटना जिले के संदेश थाना क्षेत्र के खलपुरा गांव के पास सूर्य मंदिर की है. घटना की सूचना के बाद संदेश थानाध्यक्ष संतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. इसके बाद पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया.
मृतक के परिजन ने दी जानकारी
मृतक की पहचान गड़हनी थाना क्षेत्र के विशंभरा गांव निवासी मंजय सिंह के 18 वर्षीय से पुत्र विशाल उर्फ लालू के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार विशाल बचपन से ही संदेश थाना क्षेत्र के डेहरी गांव अपने ननिहाल में ही रहकर पढ़ाई करता था. वहीं, मृतक के नाना बिंदेश्वर राय ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 11 बजे उसके मोबाइल पर कॉल आया तो उसकी मां ने उठाया और पूछा कि कहां से बोल रहे हो तो उसने बताया कि मैं बनैली गांव से बोल रहा हूं लालू है? तभी उसकी मां ने कहा कि वह सोया है बाहर नहीं जाएगा. कुछ देर बाद दोबारा उसके मोबाइल पर फोन आया. इसके बाद वह घर से बाहर निकल गया और फिर वापस नहीं लौटा.
दोस्तों पर लगाया आरोप
वहीं, शनिवार की सुबह खलपुरा गांव के सूर्य मंदिर के समीप विशाल का शव बरामद हुआ. गोली से मारकर उसकी हत्या की गई थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. दूसरी तरफ मृतक के नाना बिंदेश्वर राय ने अपने नाती के गांव में किसी भी व्यक्ति से दुश्मनी और विवाद की बातों से साफ इनकार किया है, लेकिन उन्होंने उसके साथ रहने वाले दोस्तों पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. बहरहाल, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
मामले में एसपी ने क्या कहा?
वहीं, इस मामले पर भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि विशाल कुमार यादव को किसी ने रात्रि लगभग 11:00 बजे से 12:00 के बीच में बुलाया और बाद में पता चला कि किसी ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी है. सूचना के बाद फॉरेंसिक की टीम और डीआईयू की टीम और सीनियर पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. घटना के उद्भेदन और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
आगे उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों पर पूर्व में धमकी देने और हत्या की साजिश करने की बात बताई है. उसकी भी जांच हो रही है. जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी और घटना के खुलासे के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक सदर के नेतृत्व में टीम काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: समस्तीपुर में ई-रिक्शा चालक की हत्या से इलाके में सनसनी, नदी किनारे मिली लाश