Arrah News: भैंसुर ने घर की महिला पर फेंका तेजाब, चेहरा और शरीर बुरी तरह झुलसा, जख्मी हालत में शबनम ने बताई पूरी बात
टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ला की घटना है. महिला ने पहले भी उसके खिलाफ थाने में शिकायत की थी और वह उसका भैंसुर शराब के मामले में जेल भी जा चुका है. एक महीना पहले बाहर आया है.
आराः शहर के टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ले में बुधवार की सुबह घरेलू विवाद को लेकर भैंसुर ने अपने ही घर की महिला (भावह) पर तेजाब फेंक दिया जिससे उसका चेहरा व शरीर बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. हालांकि परिजन निजी क्लिनिक में इलाज करा रहे हैं.
झुलसी महिला टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ला में निवासी जियाउद्दीन अंसारी की 40 वर्षीय पत्नी शबनम परवीन है. शबनम परवीन ने बताया कि उसके भैंसुर से कुछ महीनों से विवाद चला रहा है. उसका भैंसुर बराबर शराब के नशे में आकर उसके साथ गाली-गलौज करता है. इसको लेकर उसने इसी वर्ष के जनवरी में स्थानीय थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी. इसके बाद वह जेल भी गया था और लगभग एक महीना जेल में रहने के बाद वह बाहर आया था.
यह भी पढ़ें- BPSC पेपर लीक से जुड़ी बड़ी खबरः EOU की जांच में फंसे 2 और अधिकारी! चर्चित IAS रंजीत कुमार सिंह का भी नाम आया
बुधवार की सुबह भी जब वह घर में काम कर रही थी. इसी दौरान वह नशे में धुत होकर आया और गाली-गलौज करने लगा. जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त भैंसुर ने तेजाब उठाकर उसके चेहरे व शरीर पर फेंक दिया जिससे वह बुरी तरह झुलस गई. इसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.
हालांकि परिजन उसे पटना ले जाकर आरा शहर के निजी अस्पताल में ही उसका इलाज करा रहे हैं. शबनम परवीन ने अपने भैंसुर सिराजुद्दीन पर गाली-गलौज करने एवं चेहरे व शरीर पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग तो क्यों भड़क गईं शोभा अहोतकर? गंभीर आरोप लगाया, जवाब नहीं दे पाए SSP