आरा: बिहार के भोजपुर में पत्नी को डायन बताकर उसके पति को लोगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की हत्या (Arrah News) कर दी. वारदात जिले के तरारी थाना क्षेत्र के जेठवार गांव में बुधवार की है. इलाज के दौरान आरा के निजी अस्पताल में गुरुवार को घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद परिजन शव को वापस गांव लेकर चले गए. ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, पुलिस इस घटना को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतक की पहचान तरारी थाना क्षेत्र के जेठवार गांव निवासी 63 वर्षीय ललन सिंह के रूप में हुई है.
'काफी समय से विवाद चला आ रहा है'
मृतक के बेटे शिव शंकर कुमार ने बताया कि उनके घर से काफी दूर पर आरोपी मारपीट करने वाले लोगों का घर है. दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा वर्ष 2010 से ही उसकी मां पर डायन का आरोप लगाकर बराबर गाली-गलौज किया जाता रहा है. जब भी उनके घर में कोई बीमार पड़ता है तो वे लोग उसकी मां पर डायन का आरोप लगाकर गाली-गलौज किया करते हैं, जिसे लेकर उनके लोगों से काफी समय से विवाद चला आ रहा है. बुधवार की देर शाम दूसरे पक्ष के लोग उसके दरवाजे पर आ धमके और लाठी डंडों से उसके पिता की जमकर पिटाई कर दी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
इलाज के दौरान हुई मौत- परिजन
आगे शिव शंकर कुमार ने बताया कि वह देखा कि पिता जख्मी हालत में जमीन पर गिर गए. इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए पीरो रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था, लेकिन परिजन द्वारा उन्हें आरा सदर अस्पताल न ले जाकर उनका इलाज आरा शहर स्थित निजी अस्पताल में कराया गया. जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है- पुलिस
मृतक के बेटे शिव शंकर कुमार ने गांव के सुरेश सिंह, उसके बेटे धनजी, मनजी, शंकर और दीपक पर अपनी मां पर कई वर्षों से डायन का आरोप लगाने एवं अपने पिता की लाठी-डंडो से पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, इस मामले को लेकर तरारी थाना के प्रभारी ने बताया कि पीट पीटकर हत्या की सूचना मिली है. हम लोगों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरेश सिंह के बेटे नंदजी सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar Police: अब बदमाशों को पकड़ने के लिए गाड़ी चलाकर जाएंगी बिहार पुलिस की महिला जवान, ड्राइवर की होगी ट्रेनिंग शुरू