Arrah News: बेटी होने के बाद शौचालय की नाली में नवजात को फेंक परिजन फरार, बच्ची को जिंदा बचाया गया
Arrah Sadar Hospital: मामला आरा सदर अस्पताल का है. रविवार की रात यह घटना हुई है. बच्ची को काले रंग की ओढ़नी में लपेटकर फेंका गया था. अभी वह स्वस्थ है.
आरा: बिहार के भोजपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है. एक तरफ कन्या पूजन हो रहा है तो दूसरी ओर एक परिजन बच्ची के जन्म होने पर उसे नाली में फेंक कर अस्पताल से फरार हो गए. मामला आरा के सदर अस्पताल का है. जिस बच्ची को नाली से निकाला गया उसका जन्म उस समय डेढ़ से दो घंटे पहले हुआ था. घटना रविवार की देर रात की है.
बताया जाता है कि सदर अस्पताल के लेबर वार्ड के बगल में शौचालय के समीप नाली में नवजात बच्ची को काले रंग की ओढ़नी में लपेटकर फेंका हुआ था. रोने की आवाज आने के बाद पता चला. इसके बाद नवजात को नाली से बाहर निकालकर बच्चा वार्ड में अज्ञात के तौर पर भर्ती कराया गया. हालांकि बच्ची यहां कैसे आई यह किसी ने नहीं देखा.
यह भी पढ़ें- Motihari Murder: मोतिहारी में युवक की गला रेतकर हत्या, रात नौ बजे घर से निकला था, कुछ देर बाद मिली लाश
घटना को लेकर सदर अस्पताल के प्रसूति विभाग की नर्स ने बताया कि जब वे लोग वार्ड में काउंटर पर बैठे हुए थे तभी एक मरीज (लेडीज) ने कहा कि शौचालय के समीप किसी बच्चे के रोने की आवाज आ रही है. वे लोग वहां पहुंचीं. गार्ड भी पहुंचा. बच्ची को नाली से बाहर निकाला गया. उसे बच्चा वार्ड में भर्ती करा दिया गया. फिलहाल बच्ची ठीक है. अस्पताल प्रबंधक की ओर से कोई बयान नहीं आया है. बच्ची का जन्म कहां हुआ था इस बात की भी जानकारी सदर अस्पताल के कर्मचारियों या लेबर वार्ड के नर्स को नहीं है.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
बता दें कि पिछले साल चार फरवरी 2021 को भी एक नवजात शिशु को एक मां नाली में फेंक कर भाग गई थी. उस दौरान नाली में पड़े-पड़े उसकी मौत हो गई थी. उस दौरान सदर अस्पताल के प्रबंधक कौशल कुमार दुबे ने यह बताया था कि नवजात का जन्म उनके यहां नहीं हुआ है. अगर सदर अस्पताल में जन्म होता तो रिकॉर्ड होता. बड़ी बात ये है कि इस घटना को बीते 19 महीने हो गए लेकिन पता नहीं चला कि आखिर वह नवजात किसका था या कौन फेंक कर भागा.
यह भी पढ़ें- In Pics: दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे CM नीतीश कुमार, नवरात्रि पर छोटी और बड़ी पटनदेवी समेत कई मंदिरों का किया दर्शन