Arrah News: छठ पूजा के बाद आरा में दो पक्षों के बीच मारपीट, गोली लगने से एक शख्स की मौत, दो लोग जख्मी
Crime News Bihar: लोग मूर्ति विसर्जन में विवाद को लेकर मारपीट की बात कह रहे हैं वहीं पुलिस आपसी रंजिश का मामला बता रही है. टाउन थाना क्षेत्र की घटना है.
आरा: टाउन थाना क्षेत्र के छोटकी सिंगही पेट्रोल पंप से सटे गली स्थित मोहल्ले में सोमवार की रात दो पक्षों में मारपीट हो गई. गोली लगने से दो चचेरे भाई जख्मी हो गए. वहीं मारपीट में एक शख्स की मौत हो गई जो दोनों चचेरे भाइयों का रिश्तेदार था. तीनों आरा नगर थाना के मीरगंज मोहल्ले में रहते हैं. घटना के पीछे छठ पर्व के बाद मूर्ति विसर्जन को लेकर हुए विवाद की बात कही जा रही है जबकि पुलिस आपसी रंजिश की बात कह रही है. घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जाता है कि घायल एक युवक को बाएं साइड सीने में और दूसरे युवक के चेहरे पर गोली लगी है. तीनों जख्मी युवकों को परिजन आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में ले गए. प्राथमिक उपचार करने के बाद मारपीट में जख्मी युवक की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया जिसकी रास्ते में मौत हो गई. घटना के बाद भोजपुर एसपी संजय सिंह देर रात निजी अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. वहीं नगर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और एक राइफल को जब्त किया.
ढेमन कुमार की हुई मौत
गोली से जख्मी दोनों युवक मूल रूप से छोटकी गांव निवासी नागेंद्र कुमार सिंह उर्फ गोपाल जी का पुत्र अभिषेक राज और उसी गांव के रहने वाले नरेंद्र सिंह का पुत्र सागर कुमार है. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं. मारपीट में जख्मी हुआ युवक भी इसी गांव के रहने वाले और उनके रिश्तेदार देवजी सिंह का पुत्र ढेमन कुमार शामिल था.
मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे थे युवक
जख्मी युवकों के फुफेरे भाई हर्षजीत कुमार ने बताया कि वे लोग कई वर्षों से छठ पूजा में सूर्य देव की मूर्ति रखते हैं. सोमवार की शाम मूर्ति विसर्जन कर महुली घाट से वापस गांव लौट रहे थे. इस दौरान सरैया बाजार में मोहल्ले के ही कुछ युवक नशे में धुत होकर वहां आए और उनके साथ मौजूद अन्य युवकों के शरीर पर गिरने लगे. युवकों ने नशे में धुत लड़कों के घर जाकर इसकी शिकायत की और कहा कि उन लोगों से कहें कि वे माफी मांगें. जैसे ही उन्होंने उनके घर का दरवाजा खोला तभी घर में पहले से मौजूद नशे में धुत युवकों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई.
वहीं दूसरी ओर घटना के बाद जब दोनों चचेरे भाइयों का रिश्तेदार ढेमन आरोपितों के घर गोली चलाने के बाद पूछने गया तो उसके सिर पर भी धारदार हथियार से वार कर दिया गया. जख्मी युवकों के फुफेरे भाई हर्षजीत कुमार ने गांव के ही रितिक सिंह एवं बंटी सिंह पर गोली मारने का आरोप लगाया है. इस मामले में भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि यह मूर्ति विसर्जन का मामला नहीं है बल्कि गांव के ही दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश का मामला है. एफआईआर में जो भी नाम आएगा उन्हें हिरासत में लिया जाएगा. कुछ वीडियो और फुटेज भी हमें मिले हैं. उसके आधार पर भी जांच होगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: …तो क्या बिहार के अगले सीएम होंगे तेजस्वी यादव? नीतीश कुमार ने कहा- अब इसे ही आगे बढ़ाना है