आरा: भोजपुर में करंट से झुलस कर घर में सो रहे आठ साल के बालक की मौत हो गई. घटना जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमरांव गांव में मंगलवार देर रात की है. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. इधर, मामले की सूचना मिलते ही चरपोखरी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया गया कि रात को सोने के दौरान ही ये हादसा हुआ है.
तार टूट कर गिरने से रजाई में लगी आग
मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमरांव गांव वार्ड नंबरसात निवासी करिया राम का आठ वर्षीय बेटा सुबोध राम है. सुबोध के चाचा हरे राम ने बताया कि मंगलवार की रात वह घर में रजाई ओढ़ कर सोया था. जबकि बाकी लोग घर के बाहर आंगन में थे. इसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण तार टूट कर बच्चे के ऊपर गिर पड़ा. तार टूटने के कारण वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. इधर, तार गिरने और उसमें से निकली चिंगारी से रजाई में भी आग लग गई जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घर में कोहराम
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. बताया जाता है कि मृत बालक अपने दो भाई और एक बहन में दूसरे स्थान पर था. सुबोध के परिवार में मां राजधानी देवी और एक भाई बबुआन के साथ ही एक बहन निधि कुमारी है. घटना के बाद मृत बालक के घर में हाहाकार मच गया है. इस घटना के बाद सुबोध की मां राजधानी देवी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना से आसपास के लोग भी सकते में हैं.