Arrah News: वेतन नहीं मिलने से नाराज सरकारी एंबुलेंस के चालकों ने किया हड़ताल, मरीजों को हो रही परेशानी
एंबुलेंस चालक ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान पर खेलकर उन्होंने जिले के दूर-दूर के क्षेत्रों से मरीजों को अस्पताल लाया और पहुंचाया है. इसके बाद भी उन्हें वेतन समय पर नहीं दिया जाता है.
आरा: बिहार के भोजपुर जिले में सभी सरकारी एंबुलेंस के चालकों ने वेतन नहीं मिलने के कारण हड़ताल कर दिया है. सभी शहर के सदर अस्पताल परिसर में एसएनसीयू के पास गाड़ी बंद करके बैठ गए हैं. चालकों के हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं. हड़ताल के कारण जिले के सभी प्रखंडों में स्थित अस्पतालों में मरीजों और उनके परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
मांग पूरी होने तक जारी रहेगा हड़ताल
इधर, बड़हरा पीएचसी चालक राकेश कुमार उर्फ मुन्ना ने बताया कि उन्हें तीन महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण उन्होंने हड़ताल किया है. उन्होंने बताया कि हमारी मांग है कि हमें समय पर वेतन दिया जाए, गाड़ी का तेल दिया जाए. वहीं, पीएफ जो हमें नहीं दिया जा रहा, उसे भी दिया जाए. अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो, हम हड़ताल नहीं तोड़ेंगे.
सिविस सर्जन पर लगाया आरोप
उन्होंने बताया कि हमारा वेतन कमीशन के कारण नहीं मिल पा रहा है. इस मामले में सिविल सर्जन भी उन लोगों का साथ नहीं दे रहे हैं. मरीजों के परिजन उनके पास आते हैं और उनसे झगड़ा करते हैं. वहीं, दूसरी ओर बिहिया पीएचसी के चालक भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि उनको महीने भर से वेतन नहीं मिला है. दुर्गा पूजा के अवसर पर भी उन्हें वेतन नहीं दिया गया, जिस कारण सभी एंबुलेंस चालकों ने हड़ताल कर दिया है.
साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान पर खेलकर उन्होंने जिले के दूर-दूर के क्षेत्रों से मरीजों को अस्पताल लाया और पहुंचाया है. इसके बाद भी उन्हें वेतन समय पर नहीं दिया जाता है. उनकी मांग है कि उन्हें सही समय पर वेतन दिया जाए. जब तक उनका वेतन नहीं मिलेगा, तब तक हड़ताल जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें -
Thekua Recipe: छठ पूजा में मुख्य प्रसाद है ठेकुआ, जानिए घर पर आसानी से बनाने की विधि