आरा: भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के महादलित टोले में खैनी मांगने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट में एक युवक की मौत हो गई. चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा. शनिवार की देर रात की घटना है. दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले हैं.


खैनी नहीं देने पर चले लाठी-डंडे


मृतक की पहचान बिहिया थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी साधु मुसहर के पुत्र महेश मुसहर रूप में की गई है. सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा कि महेश अपनी बहन के घर आया था. देर रात खैनी मांगने की बात पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष में जम कर लाठी-डंडे से मारपीट होने लगी. मारपीट में महेश समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. महेश की मौत हो गई. घटना के सूचना मिलते थाना प्रभारी विलास पासवान मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा अस्पताल भेज दिया. पुलिस घटना के बाद अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.


एक की मौत चार घायल


इधर, मृतक का भांजा मंटू राम ने बताया कि वह शनिवार को अपने गांव से जगदीशपुर नगर पूरब टोला मोहल्ले में अपनी बहन धाना देवी के घर आया था. उसके जीजा श्रीराम से टोला के ही कुछ लोगों से एक खिल्ली खैनी के को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट की. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों द्वारा जमकर लाठी-डंडे भी चलाए गए जिसमें पांचो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद सभी को इलाज के लिए दुलौर स्थित जगदीशपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान महेश मुसहर ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.