आरा: भोजपुर के बिहिया से एक शादी समारोह में दूल्हे के दोस्त ने दुल्हन का हाथ पकड़ा तो लड़की ने शादी से इनकार कर दिया. ये घटना बिहिया के मेला रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में बुधवार की रात आयोजित शादी समारोह की है. दूल्हे के दोस्त द्वारा दुल्हन का हाथ पकड़ने को लेकर जमकर बवाल हुआ. जयमाल के बाद दुल्हन को नचाने के विवाद में वर और वधू पक्षों में जमकर मारपीट हुई. कुछ देर के लिए अराजक स्थिति उत्पन्न हो गई. इससे दुःखी दुल्हन ने सात फेरे लेने से इनकार कर दिया. 


शादी में डांस करने को लेकर हुआ बवाल


दुल्हन के शादी से मना करने पर बाराती और सराती सकते में पड़ गए. रातभर दुल्हन पक्ष को समझाने के बाद भी गुरुवार तक शादी नहीं हो सकी थी. बताया जाता है कि बुधवार की रात बिहिया नगर के डाक बंगला चौक के पास लॉज में बक्सर जिले के इटाढ़ी निवासी वर पक्ष (दिल्ली में निवास करने वाले) और बिहिया नगर की दुल्हन पक्ष के लोग जुटे थे. शादी का कार्यक्रम चल रहा था. रात करीब 11 बजे बारात लगी. 


भाभी का हाथ पकड़ डांस करने कहा


उधर, बारात लगने के बाद जयमाल की रस्म खुशी के साथ पूरी हुई. जयमाल के बाद बाराती पक्ष की ओर से दुल्हन को नचाने की बात कही जाने लगी. किसी दोस्त मे होने वाली भाभी का हाथ पकड़कर डांस करने कह दिया. इसे लेकर विवाद शुरू हुआ और तू-तू, मैं-मैं होकर बाराती और दुल्हन के पक्ष लोग आपस में भिड़ गए जिसमें कुछ महिलाएं भी चोटिल हो गईं. आनन-फानन में घटना की सूचना पाकर बिहिया थानाध्यक्ष उदयभानु सिंह  दल-बल के साथ पहुंचे, जिसके बाद मामला शांत हो सका. इसके बाद भी पूरे प्रकरण से खिन्न दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. पूरी रात समझौता वार्ता भी चली, लेकिन शनिवार तक शादी नहीं हो सकी थी. इस प्रकरण को लेकर पूरे जिले में चर्चा का बाजार गर्म है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के राज्यपाल किस मुद्दे पर हो रहे चिंतित? कहा- घर में कर सकता आराम, राजभवन इंजॉय करने नहीं आया हूं