Arrah News: आरा में एक साथ तीन गाड़ियों की हुई भीषण टक्कर, ट्रक के चालक ने खोया नियंत्रण, एक शख्स की मौत, 4 जख्मी
Arrah Road Accident: भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के धरहरा गांव के समीप यह हादसा हुआ है. मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
आराः भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के धरहरा गांव के समीप मंगलवार की देर शाम तीन गाड़ियों के बीच भीषण टक्कर हो गई. ट्रक ने ट्रैक्टर और ऑटो को टक्कर मारी जिससे एक युवक (करीब 30 साल) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. जख्मियों में बक्सर के लालाचक गांव निवासी भुअर यादव, इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सिंहवटना गांव निवासी जज यादव और रोहतास के दहीगना निवासी संजय कुमार सिंह का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जख्मी ट्रैक्टर चालक जगदीशपुर थाना क्षेत्र खदरा गांव निवासी नागा यादव का पुत्र टुनटुन यादव (55 वर्ष) है, जिसका बिहिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे आरा के सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद बिहिया थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना में महिला दारोगा ने दी जान, एक महीने पहले पति ने की थी आत्महत्या, सामने आया चौंकाने वाला मामला
मंगलवार की देर शाम बिहिया गांव से बिहिया चौरस्ता की तरफ तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने धरहरा के समीप सड़क किनारे खड़े खाली ऑटो में टक्कर मार दी. ऑटो में टक्कर के बाद ट्रक चालक बिहिया चौरास्ता की तरफ से बिहिया की ओर जा रहे धान से लदे ट्रैक्टर में फिर टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान सड़क किनारे स्थित दोघरा निवासी सत्यनारायण शर्मा की दुकान को भी नुकसान हो गया.
घटना के बाद जुटी लोगों की भीड़
हादसे के बाद चालक और खलासी दोनों फरार हैं. क्षतिग्रस्त ऑटो धरहरा निवासी तूफानी राम उर्फ भुअर का बताया जाता है. मृतक युवक और चारों जख्मी ट्रैक्टर पर सवार थे. इस हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई और घायलों को निकालकर अस्पताल भेजवाया.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार के कई इलाकों में आज गरज के साथ बारिश के आसार, मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी