आरा: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. इस दौरान कई तरह की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. शादियों में हर्ष फायरिंग ( Harsh Firing) से लेकर मारपीट(Arrah Crime) तक की घटनाएं तो आम है. वहीं, जिले में मंगलवार को एक तिलक समारोह में पूड़ी नहीं मिलने से नाराज एक व्यक्ति ने खाने बनाने वाला हलवाई पर गर्म तेल उड़ेल दिया, जिससे वो बुरी तरह से झुलस गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हलवाई को खौलते तेल से नहलाया
मामला जिले के चांदी थाना क्षेत्र के रूपचकिया गांव का है. इस मामले को लेकर पीड़ित हलवाई राजकुमार यादव के पिता रामजी यादव ने बताया कि रुपचकिया गांव निवासी प्रभु यादव के लड़के छोटे यादव का मंगलवार को तिलक समारोह था, जिसमें मेरा बेटा खाना बनाने के लिए गया था. मंगलवार की रात छोटे यादव के बड़े भाई उपेंद्र यादव का साला भंडार में ही पूड़ी मांगने के लिए चला गया. इस पर राजकुमार ने कहा कि पूड़ी आपको बाहर मिलेगा. इसको लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी. इससे नाराज होकर उपेंद्र यादव का साला ने उसको गर्म तेल से नहला दिया, जिससे वो बुरी तरह झुलस गया.
पुलिस से नहीं की गई है इसकी शिकायत
इस घटना के बाद लोगों ने घायल हलवाई राजकुमार यादव को पहले प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. इसके बाद उसे आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना को लेकर पीड़ित राजकुमार यादव के पिता रामजी यादव ने तिलक आये भदवर निवासी लड़के के बड़े भाई के साला उपेंद्र यादव पर आरोप लगाया है. वहीं, इस मामले को लेकर चांदी थाना प्रभारी पूनम कुमारी के बताया कि पुलिस को अभी तक इस घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है. पीड़ित के तरफ यदि कोई आवेदन आता है, तो उसके आधार पर कानूनी करवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें: Bhagalpur Crime: लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किसान की निर्मम हत्या, चारा के लिए गया था दियारा