आरा: भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के चंवरिया पुल के समीप सोमवार की अहले सुबह बाइक सवार तीन दोस्तों पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. गोली लगने से एक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा जख्मी हो गया. वहीं तीसरे युवक ने बाइक से किसी तरह भाग कर जान बचाई. जख्मी रोहित कुमार लल्लू का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. उसने पूर्व के विवाद में मुखिया सह नाच पार्टी के संचालक इमादपुर थाना क्षेत्र के खुटहां निवासी आदम मियां सहित चार लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक आयुष राज उर्फ सोनू नारायणपुर थाना क्षेत्र के स्थित सितुहारी गांव निवासी अर्जुन सिंह का पुत्र था. वह सब्जी बेचता था. जबकि जख्मी उसका दोस्त नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी बलेश्वर सिंह का पुत्र रोहित कुमार उर्फ लल्लू है. जख्मी लल्लू कुमार ने बताया कि सितुहारी गांव निवासी उसके दोस्त आयुष की पत्नी का ऑपरेशन अगिआंव गांव स्थित निजी अस्पताल में हुआ था, जहां वह भर्ती थी. सुबह वह अपने दोस्त चितरंजन और आयुष राज उर्फ सोनू कुमार के साथ बाइक से नारायणपुर से अगिआंव गांव जा रहा था. इसी बीच चवरिया एवं नारायणपुर गांव के बीच स्थित पुल के समीप दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग कर दी.
गोली लगने के बाद दोनों को स्थानीय पुलिस द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था, इसी बीच आयुष राज उर्फ सोनू की मौत हो गई. वही जख्मी रोहित कुमार उर्फ लल्लू को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. रोहित कुमार उर्फ लल्लू ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव के ही आदम मुखिया, मंजी यादव, तिवारी यादव एवं सन्नी यादव से उसका विवाद चल रहा था. वहीं, इस मामले में भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया जख्मी की ओर से कुछ लोगों का नाम बताया गया है। सभी का आपराधिक रिकार्ड रहा है. जख्मी का भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Watch: अररिया में पंचायत का फरमान और हो गई लाठी की बरसात, खूंटे से बांध कर युवक को पीटा, VIDEO वायरल