Bihar Crime: बिहार के आरा में गुरुवार को घर से बुलाकर एक व्यक्ति के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना जिले के मुफस्सिल थाना के लक्षणपुर वार्ड नंबर 17 की है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के आरा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.


मृतक के बेटे ने घटना की दी जानकारी


मृतक की पहचान आरा के मुफस्सिल थाना के लक्षणपुर वार्ड 17 निवासी स्व. लच्छीदारी प्रसाद के 42 वर्षीय पुत्र राम बाबू प्रसाद के रूप में हुई है. वहीं, मृतक के बेटे गोलू कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात को सात बजे विकास, तूफानी और चंदन नाम के व्यक्ति ने फोन कर उसके पापा को गांव के बगीचे में पार्टी करने के लिए बुलाया. इस दौरान वहां पर सभी ने पार्टी की. पार्टी के दौरान वहां पर क्या हुआ? इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन उन लोगों ने खिला पिलाकर उसके पिता के सिर में गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई. 


आगे उसने बताया कि शुक्रवार की सुबह में ग्रामीणों ने सूचना दी कि उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वहीं, मृतक के बेटे ने अपने पिता की हत्या का आरोप गांव के विकास, तूफानी और चंदन पर लगाया है.


मामले में एएसपी का आया बयान


वहीं, इस घटना को लेकर आरा एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि आज सुबह मुफस्सिल थाना को सूचना मिली कि 45 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. एफएसएल की टीम जांच के लिए पहुंची हुई थी. घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ है. प्रारंभिक पूछताछ में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के नाम भी सामने आए हैं और हर पहलू पर पुलिस जांच कर रही है. बहुत जल्द इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा. वहीं, हत्या की वजह अभी तक पता नहीं चल सका है.


ये भी पढ़ें: 'पहले बाप ने गाली दी, अब बेटा दे रहा', लालू-तेजस्वी पर जीतन राम मांझी फायर, जानिए अब क्या कहा