Arrah News: आरा में प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने नजदीक से मारी तीन गोली, हालत नाजुक, इलाके में सनसनी
Bihar Crime: आरा में गुरुवार की सुबह तीन हथियारबंद हमलावरों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी. घटना नगर थाना के गांगी पुल मुक्तिधाम पुरानी पड़ाव के पास की है.
Arrah News: आरा में गुरुवार की सुबह दिनदहाड़े 3 बाइक पर आए हथियारबंद हमलवरों ने स्कूटी सवार एक प्रॉपर्टी डीलर को नजदीक से 3 गोली मार दी. घटना जिले के नगर थाना के गांगी पुल मुक्तिधाम पुरानी पड़ाव के पास की है. गंभीर स्थिति में प्रॉपर्टी डीलर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना पुराने जमीन विवाद को लेकर बताया जा रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए.
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के बड़की सिंगही गांव निवासी स्व.अब्दुल रहीम के 35 वर्षीय पुत्र शाहिद आलम उर्फ पप्पू के रूप में हुई है. इधर, शाहिद आलम उर्फ पप्पू ने बताया कि उसने अपनी चचेरी बहन से वर्ष 2023 में पांच कट्ठा जमीन खरीदी थी. उसी को लेकर उसके चचेरे भाई मो. शाहनवाज से विवाद चल रहा था. गुरुवार की सुबह जब वह स्कूटी से अपने दोस्त के साथ उसके मकान में लगाने के लिए टाइल्स खरीदने जा रहा था. जाने के क्रम में जैसे ही वह गांगी पुल मुक्तिधाम के समीप बैरियर के पास पहुंचा.
तभी एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने पीछे से ताबड़तोड़ गोली चला दी. जिससे प्रॉपर्टी डीलर जमीन पर गिर गया. इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में लाए. वहीं, दूसरी ओर जख्मी प्रॉपर्टी डीलर शाहिद आलम उर्फ पप्पू ने अपने चचेरे भाई मो. शाहनवाज, मो. आसिफ, मो. तनवीर एवं मो. शाहनवाज उर्फ गुड्डू पर पांच कट्ठा जमीन के विवाद को लेकर गोली मारने का आरोप लगाया है.
एएसपी का आया बयान
वहीं, आरा के एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि शाहिद आलम उर्फ पप्पू की गोली लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के साथ ही पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंच गई. जबकि दूसरी टीम घटनास्थल के लिए गई है. मामले की जांच की जा रही है. घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है. प्राप्त सूचना के अनुसार जख्मी की स्थिति अभी स्थिर है. जख्मी के बयान पर अभियुक्त की पहचान कर ली है. संपत्ति को लेकर कुछ विवाद चल रहा है.
ये भी पढे़ं: पंचायती राज संस्थाओं में कैसी हो व्यवस्था? CM नीतीश ने योजनाओं का उद्घाटन करते हुए बताई मन की बात