आरा: भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव में दो दिन पहले बैंक लूट की घटना (Arrah Bank Robbery) हुई थी. इस मामले का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया है. पुलिस ने घटना में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों ने बताया कि यूट्यूब से देखकर बैंक लूटने का तरीका सीखा है. इसे सीखने के बाद एक बैंक लूट की घटना अंजाम दिया था. दूसरी लूट की घटना में बदमाश पकडे़ गए. पुलिस ने इनके पास से नकली पिस्टल सहित कई हथियार बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


एसपी ने दी जानकारी


भोजपुर के एसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों को धोबहां और मुफस्सिल थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने अपने बयान में बताया कि इस साल जनवरी महीने में बड़हरा के बखोरापुर मंदिर परिसर में मौजूद बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में भी 31 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. बैंक लूटने के बाद बदमाशों ने उन पैसों के कुछ हिस्से को सरस्वती पूजा में लगाया और फिर एक मोबाइल खरीदा साथ ही अगली लूट के लिए हथियार की खरीदारी भी की. गिरफ्तार सभी बदमाश मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले है. इसमें दौलतपुर गांव के राहुल कुमार, धोबहां ओपी क्षेत्र से नीतीश कुमार, जितेंद्र कुमार, रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है.


कई हथियार बरामद


गिरफ्तार बदमाशों की तस्वीर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसकी जांच के बाद पुलिस ने तीन बदमाश को दबोच लिया. इसके बाद अन्य की गिरफ्तारी हुई. वहीं, गिरफ्तार बदमाशों के पास पुलिस ने एक नकली पिस्टल, आठ गोलियां, एक लोहे का फाइटर के अलावा चोरी की दो बाइक और दो कट्टा बरामद किया है. 


19 अप्रैल को लूटने के लिए बदमाश पहुंचे थे बैंक


बता दें कि 19 अप्रैल को जिले के शाहपुर थाना के बिलौटी स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में तीन की संख्या में बदमाश बैंक लूटने पहुंचे थे. लूट के दौरान बदमाशों का हथियार ने धोखा दे दिया, जिसके बाद बैंक के गार्ड और मैनेजर ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए शोर मचाया और बैंक को लूटने से बचा लिया.


ये भी पढे़ं: Nalanda News: नालंदा वासियों को ईद पर्व को लेकर बड़ी राहत, रात्रि 12 बजे तक अब खोल सकेंगे दुकान, लागू रहेगी धारा 144