आरा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) समाधान यात्रा के दौरान गुरुवार को भोजपुर आएंगे. यहां सीएम नीतीश कुमार करीब छह घंटे रहेंगे. इस दौरान वह गांवों में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और जीविका दीदी से संवाद भी करेंगे. मुख्यमंत्री कोईलवर और संदेश में विकास कार्यों को नजदीक से देखेंगे, इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इधर, आरा शहर के बीचों बीच बसे महादलित टोली के लोगों को सीएम को नजदीक से देखने का ख्वाब पूरा नहीं हो सकेगा.


घरों के सामने बैरिकेडिंग और पर्दे टांगे 


महादलितों के घरों के सामने बैरिकेडिंग लगा कर पर्दा टांग दिया गया है जिसके कारण पिंजरे की तरह घरों में कैद होकर वह दूर से ही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का नजारा देख सकेंगे. मुख्यमंत्री नितीश कुमार को न झोपड़ियां दिखेंगी, न उन झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के हालात और न ही महादलित परिवार बाहर आकर अपनी हालत का रोना रो सकेंगे. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से सकड़ मार्ग से भोजपुर पहुंचेंगे. इसके  बाद कोइलवर प्रखंड के सक्कड़ी, धनडीहा और सन्देश प्रखंड के तीर्थकोल गांव में अलग-अलग योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. 


जीविका दीदियों के हैंडमेड क्राफ्ट का अवलोकन


आरा की नागरी प्रचारिणी सभागार में जीविका दीदियों के हैंड मेड क्राफ्ट का अवलोकन करते हुए जीविका दीदियों से संवाद करेंगे. नागरी प्रचारिणी सभागार के पास मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल के आसपास भारी संख्या में महादलितों की झुग्गियां हैं. इन्हें बैरिकेड और पर्दे से घेर दिया गया है. बुधवार को ही इस बैरिकेड से निकलना मुश्किल था. बैरिकेडिंग पर पर्दा लगाकर उनकी झुग्गी-झोपड़ियों को ढंकने की पूरी तैयारी है पर्दा भी लग गया है. ताकि गुरुवार को जब सीएम आरा के नागरी प्रचारिणी आए तो उन्हें न झोपड़ियां दिखे और न ही उनका रहन-सहन.


यह भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार के 20 जिलों में कोहरे का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, कई शहरों में 10 डिग्री से कम तापमान