आरा: जिले में रविवार की सुबह बधार में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना मुफस्सिल थाना के भेल डुमरा गांव के बधार की है. मृतक के गले पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं, जिससे उसकी धारदार हथियार से हत्या (Arrah News) की जाने की बात कही जा रही है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना के भेल डुमरा निवासी सज्जन प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम घर से रवि निकला था. देर रात तक उसके घर न लौटने ओर परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. आज सुबह उसकी लाश गांव के ही बधार में पड़ी मिली.


शनिवार की शाम से हो गया था गायब


शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, जिसके बाद मौके पर जांच के लिए मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल में भेज दिया. वहीं, मृतक के चचेरे भाई सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम रवि घर पर था. इस बीच उसका एक दोस्त घर से उसे बुलाने के लिए आया था, जिसके बाद रवि अपने दोस्त के साथ शाम करीब 7 बजे घर से निकल गया. देर रात बीत जाने के बाद जब घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. सुबह जब लोग शौच करने के लिए खेतों की ओर गए तो घटना की जानकारी मिली.


पुलिस जांच में जुटी


सुनील कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. उसके दोस्त के द्वारा जब उसके मोबाइल पर कॉल किया गया तो किसी लड़की ने उठाया था. इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. फिलहाल हत्या की इस वारदात के पीछे प्रेम-प्रसंग की बात होने से मृतक के परिजन इंकार कर रहे हैं. वहीं, पुलिस इस घटना की जांच प्रेम प्रसंग सहित तमाम बिदुओं पर कर रही है.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: आरजेडी के ताबूत वाले बयान पर सुशील मोदी का पलटवार, पूछा- 'क्या वे लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे?