आरा: बिहार के आरा में विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान के अंदर दो नवजात बच्चियों की संदिग्ध अवस्था में गुरुवार को मौत (Arrah News) हो गई. एक साथ दो बच्चियों की मौत होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पूरे मामले की जांच को सदर एसडीओ लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने आरा सदर के कार्यपालक दंडाधिकारी कलावती कुमारी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है. दोनों की मौत कैसे हुई है? अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. दोनों नवजात के शवों को शुक्रवार को कार्यपालक दंडाधिकारी की निगरानी में पोस्टमार्टम के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया. दोनों नवजात जिसमें एक बच्ची दो माह की है और दूसरी बच्ची तीन माह की है. दोनों नवजात बच्चियों को बक्सर से लाया गया था.


संस्थान के अधिकारी कुछ भी बताने से बचते नजर आए


बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह अचानक दोनों बच्चियों की तबीयत खराब हुई और जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. बक्सर जिले की दोनों बच्चियों की अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. हालांकि इस मामले में विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान के अधिकारी कुछ भी बताने से बचते नजर आए. इसके बाद विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान के द्वारा आरा सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम करने की गुहार लगाई गई, लेकिन एक बच्ची दो माह और एक बच्ची की उम्र तीन माह होने के कारण स्थानीय चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार करते हुए पटना रेफर कर दिया.


घटना के बाद मेडिकल टीम गठित की गई है- डीएम


वहीं, दोनों बच्चियो के मौत मामले भोजपुर के डीएम राज कुमार ने बताया कि दोनों नवजात शवों का पोस्टमार्टम पीएमसीएच में होगा. आरा शहर के दक्षिणी रमना रोड स्थित रेड क्रॉस बिल्डिंग में संचालित विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान में मेडिकल टीम सभी नवजात शिशुओं की जांच करने जाएगी. घटना के बाद मेडिकल टीम गठित की गई है. जिलाधिकारी ने बताया कि नवजात शिशुओं की जांच न्यायिक दंडाधिकारी करेंगे. बता दें कि आरा के दत्तक केंद्र में कुल 11 बच्चे हैं जिसमें बक्सर जिले के आठ, सासाराम जिले के दो और भोजपुर जिला का एक बच्चे शामिल है. इन 11 बच्चों में से दो बच्चियों की मौत हो गई.


ये भी पढ़ें: Road Accident: नवादा में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से ममेरे-फुफेरे भाई की मौत, परिवार में मचा कोहराम