आरा: सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव में गुरुवार की रात एक बुजुर्ग दंपती की हत्या कर दी गई. शुक्रवार की सुबह शव बरामद किया गया. इस वारदात के बाद गांव और आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है. सूचना मिलते ही सहार थाना इंचार्ज प्रमोद दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतकों में विश्वनाथ सिंह (85 वर्ष) और ललिता देवी (80 वर्ष) शामिल हैं. दोनों के हाथ-पैर बंधे थे. मुंह को भी बांधा गया था. गला दबाकर हत्या की गई है.
दोनों की कोई संतान नहीं थी. आशंका जताई जा रही है कि प्रॉपर्टी के चलते उनकी हत्या की गई है. रोज की तरह गुरुवार की रात भी खाना खाने के बाद विश्वनाथ सिंह और उनकी पत्नी ललिता देवी अलग-अलग सोए थे. इस दौरान देर रात में सोते समय दोनों की हत्या कर दी गई. शुक्रवार सुबह भतीजा समेत अन्य लोगों ने बुजुर्ग दंपती को कमरे में मृत पड़ा देखा. इसके बाद सहार थाना और वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी ने केंद्र के एक मंत्री को कहा- ठंडा दिया जाएगा, BJP बोली- बिहार को पता है असली 'यादव' कौन
जांच के लिए बुलाई गई एफएसएल की टीम
घटना के बाद पीरो एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचे. छानबीन और आसपास के लोगों से उन्होंने पूछताछ कर पूरी घटना की जानकारी ली. घटना को लेकर पुलिस पुरानी रंजिश, लूटपाट और संपत्ति विवाद के एंगल पर जांच कर रही है. घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि कमरे में रखे बक्से को खोला गया है और सामान को तितर-बितर किया गया है. बुजुर्ग विश्वनाथ सिंह और उनकी पत्नी ललिता देवी नि:संतान थे. विश्वनाथ सिंह तीन भाई थे. वहीं पटना से एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है जांच करने के लिए.
यह भी पढ़ें- VIDEO: नौकरी मांगने पर लाठी खाने वाले ने कहा- लगता है तेजस्वी बाबू का कलमे हेरा गया है क्या, दिया ये सुझाव