Bihar News: सुप्रीम कोर्ट ने 18 मई 2017 को तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया था. केंद्र सरकार ने साल 2019 में इसे दंडनीय अपराध बना दिया. लेकिन इसके बावजूद भारत में तीन तलाक का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है. ताजा मामला मंगलवार को बिहार के भोजपुर जिले के आरा से सामने आया है, जहां दहेज कम मिलने पर दुबई में बैठे शख्स ने वाट्सएप पर तलाक का मैसेज कर अपनी पत्नी को छोड़ दिया. पीड़ित महिला ने भारत सरकार से न्याय की गुहार लगाई है और स्थानीय थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.


ससुराल वालों पर पीड़िता का आरोप


पूरा मामला भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बनाही गांव का है. जहां मो.अब्दुल कादिब का निकाह रोहतास जिले के नटवार थाना क्षेत्र के नटवार गांव निवासी मो मैनुद्दीन की 24 वर्षीय पुत्री नेहा खातून से 14 मार्च 2023 को हुआ था. नेहा का आरोप है कि शादी के बाद से दहेज में कम पैसे मिलने के कारण उसके पति और ससुराल वाले उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे, लेकिन अपने 10 महीने के बेटे शिफान की वजह से वो अपने ससुराल वालों की ज्यादती सहती रही.


 नेहा खातून ने बताया कि उसके पति का अत्याचार दिन ब दिन बढ़ता गया. उसने दुबई में रहकर दूसरी शादी करने की बात कही. वहीं उसके ससुराल वाले और उसका पति उसे कहता था कि दहेज में 5 लाख रुपये कम दिए हैं जबकि उसके मायके वालों ने दहेज में 5 लाख रुपये नकद, 2 लाख 20 हजार रुपये बुलेट खरीदने के लिए और घर का सारा छोटा बड़ा सामान दिया था. 


नेहा ने बताया कि ससुराल वाले उसे कहते थे कि अपने मायके वालों से पांच लाख रुपये और मांगों, जिसको लेकर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. उसे बासी खाना खाने को दिया जाता था. वो सोचती थी आगे चलकर सब ठीक हो जाएगा. लेकिन ससुराल वालों का अत्याचार बढ़ता चला गया. इसी बीच दुबई में बेठै उसके पति ने वाट्सअप पर मैसेज कर उसे तीन तलाक देकर छोड़ दिया. 


पीड़िता ने कहा कि वो इस तीन तलाक को नहीं मानती है उसे अपने पति के साथ रहना है जैसे भी वो उसे रखे. लेकिन उसके बेटे की अच्छे से परवरिश करें. नेहा ने कहा कि मेरी सरकार से यहीं गुहार है कि जब देश में तीन तलाक खत्म हो गया है तो मुझे न्याय दिलवाया जाए. पीड़िता ने कहा मैंने पूरे मामले की शिकायत बिहिया थाने में की है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. बीते 14 दिसंबर को जब वो मायके से सुसराल गई तो उसे ससुराल वालों ने कहा कि जब तुम यहां आई हो तो बचकर नहीं जाओगी.


नेहा के भाई हैं बिहार पुलिस में दरोगा


नेहा के छह भाई और पांच बहनें है. उसके एक भाई बिहार पुलिस में दारोगा, एक भाई रेलवे और एक बहन बिहार पुलिस में कांस्टेबल है. नेहा की शादी दोनों परिवारों के रजामंदी से हुई थी. नेहा का आरोप है कि शादी के बाद से ही सास,ननद उसे मानसिक और शारीरिक रूप से टॉर्चर करती थी. दिनभर नौकरानी की तरह उससे घर काम कराते थे. उसे कहा जाता था कि तुम्हारा भाई दरोगा तुम अपने भाई से पैसे मांग कर लाओ.


यह भी पढ़ें: रक्सौल में कबाड़ व्यवसायी का अपहरण, अज्ञात अपराधियों ने हथियारों के बल पर जबरन गाड़ी में बैठाया