आरा: बिहार के भोजपुर जिले में अपराधियों का तांडव सिर चढ़कर बोलने लगा है. बीते दो दिनों में अपराधियों ने पांच जगहों पर गोली चलाई है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है और दो लोग घायल हैं. ताजा मामला आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर गली नंबर एक का है, जहां मंगलवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने दुकान में घुसकर एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधी दिनदहाड़े हत्या करने के बाद आसानी से फरार हो गए. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.


जानकारी के अनुसार, मृतक नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर गली नंबर एक निवासी श्याम नंदन सिंह के 45 वर्षीय पुत्र हरिशंकर प्रेमी था. उसका जगदेव नगर गली नंबर एक स्थित अपने मकान में ही नीचे में वैष्णवी इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक दुकान है. वह दुकान में इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स बेचता और मरम्मत करता था. हरी शंकर की पत्नी सोनाली देवी ने बताया कि वह दोपहर खाना खा कर नीचे दुकान में काम करने गए थे. तभी हथियारबंद अपराधियों ने दुकान में घुसकर उनकी गोली मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए आसानी से फरार हो गए.


ये भी पढ़ें- Nawada News: पुलिस अभिरक्षा में दो युवकों की पिटाई का मामला आया सामने, जबरन जुर्म कबूल कराने का बनाया दबाव


14 लाख रुपये को लेकर चल रहा था विवाद


सोनाली ने बताया कि उनके मकान के सामने की एक महिला ने उन्हें बताया कि नीचे किसी को गोली मारकर कुछ लोग भाग गए हैं. इसके बाद जब मैं नीचे उतरकर दुकान में देखी तो मेरे पति खून से लथपथ जमीन में पड़े थे, जिसके बाद परिजन अपनी संतुष्टि को लेकर उन्हें आरा सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सोनाली ने बताया कि जगदेव नगर के ही एक अभिषेक नामक युवक को उनके पति ने 14 लाख रुपये दिए थे, जिसको लेकर उसे विवाद चला आ रहा था और उस मामले में उनके पति द्वारा उस पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी. इसको लेकर उन्होंने अभिषेक नामक युवक पर हत्या करने की आशंका जताई है.


पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच में जुटी


वहीं, घटना की सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार दल-बल के साथ आरा सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक की पत्नी सोनाली देवी से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली. इसके बाद पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची, जहां घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया है. इस संबंध में भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. परिवार के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें- Samastipur Road Accident: 2 बाइक की टक्कर में एक युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, महिला सहित दो हुए जख्मी