आरा: जिले में एक इंजीनियर की पीट-पीटकर हत्या (Arrah News)कर दी गई है. घटना नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति कोल्ड स्टोर का है. शुक्रवार की देर शाम शव को बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलते ही नवादा थाना के एसआई खुशबू कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. मृतक की पहचान तरारी थाना क्षेत्र के मिश्रकर्मा गांव निवासी हरी शंकर दयाल मिश्रा का 29 वर्षीय पुत्र विकास मिश्रा के रूप में हुई है. उसका चेहरा पूरी तरह कुचला हुआ है. शरीर पर खरोंच के निशान मिले हैं.


दिल्ली जाने के लिए घर से निकला था


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार को विकास अपने सभी डाक्यूमेंट्स को लेकर घर से आरा के लिए निकला और परिजनों से कहा था कि बिहार पुलिस का कोई फॉर्म आया है, जिसे अप्लाई करना है. इसके बाद में टिकट बनवा कर आरा से दिल्ली के लिए निकल जाएगा. मंगलवार को अपने परिजन से उसने मोबाइल से बात भी की थी. इसके बाद बुधवार को उसने फोन नहीं किया. गुरुवार को उसने फोन किया कि मैंने फॉर्म अप्लाई कर दिया है और दिल्ली के लिए टिकट भी ले लिया है. अब आरा से ही दिल्ली चला जाऊंगा.


पुलिस जांच में जुटी


वहीं, दूसरी ओर मृतक के पिता हरी शंकर दयाल मिश्रा ने बताया कि दो लोगों से खेत को लेकर विवाद चल रहा था. इसको लेकर आठ माह पूर्व मारपीट भी हुई थी. इस घटना में बेटे के हाथ टूट गए थे. इस को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी. केस को उठाने के लिए उन लोगों द्वारा दबाव बनाया जा रहा था. इस विवाद में गांव के ही बाघा मिश्रा और लाला मिश्रा द्वारा आरा के लोगों के साथ उनके पुत्र की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई है और शव को फेंक दिया गया है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुट गई है.


ये भी पढ़ें: Bihar: एक ओर सनकी अधिकारी और दूसरी ओर महासनकी', उपेंद्र कुशवाहा ने शिक्षा विभाग विवाद पर CM नीतीश को लताड़ा