(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Arrah News: EX MLA अरुण यादव को रेप कांड में मिल सकती है राहत, बयान से पलटे गवाह, पांच में से चार आरोपी बरी
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के काफी करीब माने जाने वाले अरुण यादव भोजपुर के संदेश विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक थे. रेप कांड में आरोपित होने के बाद से वे फरार चले आ रहे हैं.
आरा: बिहार के सबसे चर्चित सेक्स कांड में भोजपुर जिला के संदेश विधानसभा से आरजेडी के पूर्व विधायक अरुण यादव को राहत मिलती नजर आ रही है. इस कांड के चार आरोपितों को साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने बरी कर दिया है. इस चर्चित रेप कांड में पीड़िता के भाई, बहन तथा परिजन सहित सभी गवाह अपने बयान से मुकर गए, जिस वजह से अवर जिला एवं सत्र न्यायाधीश VI व पॉक्सो के विशेष न्यायालय ने गिरफ्तार मनरेगा इंजिनियर अमरेश कुमार, किशोरी को धंधे में धकेलने वाली अनिता देवी, उसके सहयोगी संजीत कुमार और संजय कुमार को बाइज्जत बरी कर दिया है.
आरजेडी विधायक को किया गया था आरोपित
बता दें कि 18 जुलाई, 2019 को पीड़िता पटना के सेक्स रैकेट संचालकों के चंगुल से भाग कर आरा आई थी. इसके बाद पीड़िता के भाई ने नगर थाने में आवेदन देकर अनिता देवी तथा संजीत कुमार उर्फ छोटू के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में नगर थाना में कांड संख्या 340/19, तथा पॉक्सो में कांड संख्या 47/19 दर्ज हुआ था. पीड़िता के 164 के पहले बयान में मनरेगा के इंजीनियर अमरेश कुमार तथा संजय कुमार उर्फ जीजा को आरोपित किया गया. जबकि 164 के दूसरे बयान में आरजेडी के पूर्व विधायक अरुण यादव आरोपित हुए थे.
Bodhgaya Blasts: धमाके के तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा, पांच को दस साल का कारावास
पुलिस ने इस संबंध में 161 का बयान भी दर्ज किया. इस घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि बार-बार छापेमारी एवं कुर्की के बावजूद भी पूर्व विधायक को पुलिस आज तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. हालांकि, अब पीड़िता के भाई-बहन सहित सभी ने इस घटना के होने से इनकार किया. जबकि डॉक्टर ने अपनी मेडिकल रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा कि पीड़िता को कोई आंतरिक या बाह्य इंजरी नहीं है. कोई ऐसा चिह्न भी नहीं मिला जो रेप की पुष्टि करता हो.
आत्मसमर्पण के बाद होगी कार्यवाई
आरोपितों के वकील विष्णु धर पाण्डेय ने बताया कि 18 जुलाई 2019 को रेप कांड नगर थाने में दर्ज हुआ था. जबकि घटना करीब एक महीने पहले की बताई जाती है. गवाहों की गवाही के बाद गिरफ्तार सभी आरोपितों बरी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक अरुण यादव अभी फरार हैं. उनके कोर्ट में समर्पण के बाद उनके खिलाफ कोर्ट की कार्रवाई चलेगी.
कौन हैं अरुण यादव?
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के काफी करीब माने जाने वाले अरुण यादव भोजपुर के संदेश विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक थे. रेप कांड में आरोपित होने के बाद से वे फरार चले आ रहे हैं. अरुण यादव का उनके विधानसभा क्षेत्र में आज भी दबदबा है और यही वजह है कि उनकी पत्नी किरण देवी 2020 में विधानसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट पर भारी मतों से विजयी हुईं.
यह भी पढ़ें -
FIR on Advocate: पटना हाईकोर्ट के वकील के खिलाफ FIR, फेसबुक पर अपत्तिजनक पोस्ट करने का है मामला
Bihar News: कंपनी की लापरवाही ने ली मजदूर की जान, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, कहा- कोर्ट जाएंगे