Arrah News: आरा में पत्नी और दो बच्चों के हत्यारा पिता थाने से फरार, थानाध्यक्ष समेत 3 अधिकारी सस्पेंड
Bihar News: आरा में पत्नी और दो बच्चों की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसकी थाने से फरारी हो गई. परिजनों ने विरोध में सड़क जाम किया. पुलिस ने दोषी अधिकारियों को निलंबित कर दिया.
Arrah News: बिहार के आरा में अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की टोला गांव में पत्नी और दो बच्चों की खंती से गर्दन काटकर हत्या करने वाले पति को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिए था, लेकिन गिरफ्तारी के पांच घंटे के बाद आरोपी अजीमाबाद थाने से फरार हो गया. इसकी जानकारी परिजनों को मिलने के बाद मामले में दोषी पुलिस अफसरों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर परिजनों ने समाहरणालय के पास रमना मैदान-आरा कोर्ट रोड को तीनो शवों को सड़क पर रखकर बुधवार को जाम कर दिया.
सड़क जाम की सूचना पर नवादा और ट्रैफिक थाना की पुलिस समाहरणालय के पास पहुंची और परिजनों को समझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन परिजन हत्यारे पति को दोबारा से गिरफ्तार करने और लापरवाह पुलिस अफसरों पर तत्काल कार्रवाई की मांग कर करते रहे. इस मामले में भोजपुर के एसपी ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की उसके बाद सड़क जाम समाप्त हो गया.
भोजपुर के एसपी ने दी जानकारी
भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तार के बाद थाना में ओ०डी पदाधिकारी राजु कुमार एवं संतरी ड्यूटी में महेंद्र राम तैनात थे जिस क्रम में अभियुक्त लालू यादव को हाजत से निकालकर संतरी महेंद्र राम आपस में बातचीत करने लगे. इस दौरान अभियुक्त लालू यादव थाना से चकमा देकर फरार हो गया. आगे उन्होंने इस मामले में थानाध्यक्ष नसीम खान, ओडी पदाधिकारी प्रशिक्षु दारोगा राजु कुमार और चौकीदार महेंद्र राम को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस केंद्र भोजपुर आरा होगा.
दो बच्चों की बच गई जान
बता दें कि पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या करने वाला लालू यादव की शादी 2014 में संदेश थाना क्षेत्र के जमुआव टोला के रहने वाले रामबाबू सिंह की बेटी सीमा से हुई थी. दोनों के चार बच्चे हुए. बताया जा रहा है कि आरोपी के सात वर्षीय बेटा मणि कुमार और तीन वर्षीया बेटी सोनाक्षी कुमारी अपनी बुआ के घर गए हुए थे. इस कारण इन दोनों बच्चों की जान बच गई. लोगों का कहना है कि दोनों बच्चे यहां रहते, तो उनकी भी हत्या कर दी जाती. सीमा देवी के पिता रामबाबू सिंह की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उनके दामाद ने बेटी के साथ हमेशा ही मारपीट करता था. हत्या की धमकी भी देता था.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: कटिहार में बंदूक की नोक पर घर वालों को बंधक बनाकर हुई डकैती, लगभग 12 लाख की लूट