(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Arrah News: भोजपुर में बारात के दौरान हर्ष फायरिंग, डॉक्टर के बेटे को लगी गोली, पड़ोस में हो रही थी शादी
Firing in Bhojpur Bihar: दसवीं कक्षा के किशोर को सीने में दाहिने साइड गोली लगी है. आरा के ही एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. किशोर अपनी नानी के यहां आया था.
आराः भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बाजार में मंगलवार की रात बारात के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक डॉक्टर के बेटे को गोली लग गई. गोली लगने से छत पर खड़ा डॉक्टर का पुत्र जख्मी हो गया. दाहिने साइड सीने में किशोर को गोली लगी है. घटना के बाद उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है.
किशोर मूल रूप से बक्सर के डुमरांव थाना क्षेत्र के डुमरांव थाना रोड निवासी विनय कुमार सिंह का 15 वर्षीय पुत्र रणवीर कुमार सिंह है. वह दसवीं कक्षा का छात्र है. जख्मी किशोर के पिता विनय कुमार सिंह डेंटिस्ट हैं. वर्तमान में वह करीब आठ वर्ष से पटना के सगुना मोड़ पर अपना मकान बनाकर रहते हैं.
यह भी पढ़ें- Crime News: बिहार के गोपालगंज में छात्र को चाकू से गोदकर बदमाशों ने जख्मी किया, इसके बाद जिंदा आग में जलाया, मौत
छत पर खड़ा था किशोर
किशोर अपने मां-बाप के साथ दो दिन पूर्व अपने छोटे मामा संजय कुमार सिंह के बेटे चिरंजीवी के जन्मदिन पर नानी के यहां आया था. बर्थडे पार्टी खत्म होने के बाद उसके माता-पिता वापस चले गए थे, जबकि वह अपनी नानी के घर ही रुक गया था. किशोर के मामा सदन सिंह ने बताया कि उनके पड़ोस में लड़की की बारात आई थी. मंगलवार की रात उनका भांजा रणवीर कुमार सिंह अन्य बच्चों के साथ छत के रेलिंग पर खड़ा था और नीचे बारात लग रही थी. इसी दौरान बारात में ही एक युवक द्वारा फायरिंग कर दी गई जिससे उनके भांजे को गोली लग गई.
इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि गोली लगने से बच्चे का खून काफी बह गया है. उसके सीने में चेस्ट ट्यूब डाला गया है. अभी लड़के का बीपी और पल्स उतना स्टेबल नहीं है. अभी उसे दो से तीन दिनों तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.