Arrah News: आरा में दो दिनों से गरज रहीं बंदूकें, बेखौफ बदमाशों ने दो लोगों को फिर मारी गोली, एक शख्स की मौत
ताजा मामला भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर बिंद टोली गांव का है. मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर बिंद टोली गांव निवासी 20 वर्षीय भवानी बिंद है.
![Arrah News: आरा में दो दिनों से गरज रहीं बंदूकें, बेखौफ बदमाशों ने दो लोगों को फिर मारी गोली, एक शख्स की मौत Arrah News: Firing from tow days in Arrah Bihar, miscreants shot two people again, one person died and second injured ann Arrah News: आरा में दो दिनों से गरज रहीं बंदूकें, बेखौफ बदमाशों ने दो लोगों को फिर मारी गोली, एक शख्स की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/21/d89303f70269b0a328d496fce99ab645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आराः बिहार के आरा में पिछले 48 घंटे से लगातार बंदूकें गरज रही हैं. शनिवार को ताबड़तोड़ नौ लोगों को गोली मारने के बाद यह सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. बदमाशों ने रविवार को दो लोगों को गोली मारी. इसमें एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं, इस गोलीबारी में दूसरा शख्स जख्मी हुआ है. उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ताजा मामला भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर बिंद टोली गांव का है. रविवार की देर शाम बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. गोलीबारी के साथ-साथ मारपीट की भी घटना हुई है. इस खूनी झड़प में घायल शख्स दूसरे पक्ष का है. मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर बिंद टोली गांव निवासी दहारु बिंद का 20 वर्षीय पुत्र भवानी बिंद है. वहीं, गांव के 65 वर्षीय खेदन बिंद और 65 वर्षीय अखिलेश सिंह भी जख्मी हुए हैं.
खेदन बिंद के पुत्र प्रभु बिंद ने बताया कि वह शाम खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान गांव के व्यक्ति द्वारा सूचना मिली कि गोली चल गई है. पहुंचने पर देखा कि उनके पिता और भवानी बिंद को गोली लग गई है और वो खून से लथपथ जमीन पर पड़े हैं. इसके बाद खेदन बिंद को गंभीर हालत में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है.
गोली क्यों मारी गई इसका कारण स्पष्ट नहीं
उधर, दूसरी ओर मारपीट में जख्मी अखिलेश सिंह के भतीजे वीर बहादुर कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को उन लोगों का नथमलपुर बाजार पर बाजार लगता है. शाम जब उनके चाचा अखिलेश सिंह बाजार से लौट रहे थे तभी रास्ते में ही नथमलपुर बिंद टोली के समीप गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. वहां कुछ लोगों द्वारा उन पर धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर दिया गया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. दोनों लोगों को गोली क्यों मारी गई है इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना की सूचना मिलते ही बड़हरा थाना इंचार्ज जयंत प्रकाश पहुंचे. मामले की छानबीन की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: बेगूसराय की घटना पर भड़के राकेश सिन्हा, CM नीतीश से कहा- प्रशासन को कार्रवाई का दें आदेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)