Arrah News: आरजेडी के पूर्व विधायक अरुण यादव ने कोर्ट में किया सरेंडर, नाबालिग से रेप कांड में आरोपित
Arun Yadav Surrender in Arrah Court: अरुण यादव के खिलाफ 18 जुलाई 2019 को नाबालिग से रेप के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. काफी दिनों से वो फरार थे.
आरा: लालू परिवार (Lalu Family) के बेहद करीबी और आरजेडी के पूर्व बाहुबली विधायक अरुण यादव (RJD Former MLA Arun Yadav) ने शनिवार को आरा पोक्सो कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. नाबालिग से रेप का आरोप है. काफी दिनों से फरार चल रहे थे. अरुण यादव भोजपुर की संदेश विधानसभा सीट से विधायक किरण देवी के पति हैं. अरुण यादव के खिलाफ 18 जुलाई 2019 को नाबालिग से रेप के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
बाहुबली विधायक रहे अरुण यादव की भोजपुर जिले में तूती बोलती है. देह व्यापार के धंधे में शामिल कुछ लोग मासूम बच्ची से गलत काम कराते थे. इसी बीच पीड़िता पूर्व विधायक के संपर्क में आई थी. लंबे समय से अरुण यादव की तलाश थी. पटना स्थित सरकारी आवास से लेकर पैतृक गांव तक छापेमारी की गई थी. अरुण यादव के खिलाफ कुर्की जब्ती की भी कार्रवाई की गई थी, लेकिन वो पुलिस के हाथ नहीं लगे थे.
क्या था मामला?
नाबालिग से रेप का मामला था. पीड़ित बच्ची ने 18 जुलाई 2019 को राजधानी पटना से भागकर आरा नगर थाने में आवेदन दिया था. बच्ची के आवेदन को आधार मानकर भोजपुर की पुलिस ने अनीता देवी और संजीत कुमार उर्फ छोटू के विरुद्ध मामला दर्ज किया था. इनके खिलाफ नगर थाना में कांड संख्या 340/19 और पोक्सो में कांड संख्या 47/19 दर्ज हुआ था.
केस में क्या-क्या हुआ?
पीड़िता का 164 के पहले बयान में मनरेगा के इंजिनियर अमरेश कुमार और संजय कुमार उर्फ जीजा को आरोपित किया गया था. 164 के दूसरे बयान में आरजेडी के पूर्व विधायक अरुण यादव को आरोपित किया गया था. पुलिस ने इस मामले में 161 का बयान भी दर्ज किया था. त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अब शनिवार को अरुण यादव ने पोक्सो कोर्ट में सरेंडर किया है. अब अरुण यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
चार आरोपितों पहले ही हो चुके हैं बरी
बता दें कि इस कांड के चार आरोपितों को साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने पहले ही बरी कर दिया है. रेप कांड में पीड़िता के भाई, बहन और परिजन सहित सभी गवाह अपने बयान से मुकर गए थे.
यह भी पढ़ें- Bettiah Bank of Baroda Robbery: बेतिया में बैंक ऑफ बड़ौदा से 15 लाख की लूट, हथियार के बल पर बनाया था बंधक