आरा: बिहार के आरा से पति और पत्नी के बीच उठापटक की एक खबर सामने आई है. यहां पति ने पत्नी को कपड़े नहीं दिए तो बीवी ने उसकी लाठी डंडे से पिटाई कर दी. पति ने शनिवार को आरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर को अपनी आपबीती सुनाई. मामला शहर के नवादा थाना क्षेत्र के मिल रोड मोहल्ले का है. पति के आरोप हैं कि लाठी-डंडे से पीटने के बाद पटक कर उसकी गला दबाने की कोशिश की है. इतना ही नहीं नाखून के खरोंच है जिसका निशान उसकी गर्दन पर दिख रहा.


2021 के नवंबर में बैंक कर्मी पत्नी से हुई है शादी


पीड़ित पति नवादा थाना क्षेत्र के मिल रोड मोहल्ला निवासी रमाकांत प्रसाद का 42 वर्षीय पुत्र मंतोष कुमार है. वह शिक्षक है और शाहपुर के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है. इधर, मंतोष कुमार ने बताया कि उसकी शादी 27 नवंबर 2021 को हुई थी. शादी के बाद से उसकी पत्नी बराबर उससे किसी ना किसी बात को लेकर हमेशा झगड़ती है और अपने मायके भाग जाती है. वह कुछ दिन पहले अपने मायके बक्सर जिला के डुमरांव चली गई थी.


शिक्षक के पद पर कार्यरत पति


शुक्रवार को वह उसे लेकर वापस अपने घर आया था. शनिवार को वह कमरे में आई और बोली कि मेरा कपड़ा कहां है, तुमने कहा रख दिया तो पति ने कहा कि तुम अपना कपड़ा अपने मायके ले गई थी फिर मुझसे क्यों पूछ रही हो. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई. पत्नी ने उसकी डंडों से पिटाई कर दी और उसके बाद उसको पटक कर उसकी गर्दन दबाने की कोशिश की. गला दबाने के दौरान उसकी पत्नी के नाखून की दांग उसके गर्दन पर साफ दिख रहे हैं.


पत्नी मायके वालों के कहने पर चलती


इधर, पीड़ित पति ने कहा कि वो अपने मायके वालों के कहने पर चलती है और बराबर मुझे प्रताड़ित करती है. इसके चलते मैं और मेरा पूरा परिवार परेशान है. बताया कि उसकी पत्नी एक बैंक में काम करती है. हालांकि इस मामले में पति सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद वापस घर चला गया. उसके द्वारा अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है, लेकिन पति ने अपनी पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.


यह भी पढ़ें- Patna News: पटना में उपेंद्र कुशवाहा की बैठक, विभिन्न जिलों से पहुंचे कार्यकर्ता और नेता, बोले- पार्टी के लिए आए हैं