Arrah News: बंदर को तड़पता देख जागी इंसानियत, इलाज कराते समय सीने से लगाकर रोने लगा युवक, 'तू नहीं बचा तो मर जाऊंगा'
आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बड़ी मठिया स्थित एक बाइक के शोरूम के समीप बंदर जख्मी हो कर गिरा था. उसे देखने के लिए भीड़ लगी थी लेकिन कोई उसे हाथ तक नहीं लगा रहा था.
आराः आपने अक्सर लोगों को यह कहते सुना होगा कि इंसानियत खत्म हो गई है, लेकिन आरा के इस मामले को जानकर आप यह कह उठेंगे कि अभी भी इस दुनिया इंसानियत बची है. आज भी ऐसे इंसान हैं जिसमें इंसान के साथ-साथ जानवरों के लिए भी इंसानियत बची हुई है. आरा में बुधवार की देर शाम कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली. आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बड़ी मठिया स्थित एक बाइक के शोरूम के समीप से एक जख्मी बंदर को एक युवक ने ना सिर्फ इलाज कराया बल्कि उसे देखकर रोने भी लगी.
बताया जाता है कि अचानक हाईटेंशन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक बंदर बुरी तरह झुलस गया और जमीन पर गिरकर तड़पने लगा. उसे देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुट गई, लेकिन किसी ने उसे हाथ तक नहीं लगाया और वह तड़पता रहा. तभी एक युवक (राहगीर) ने उसे अपनी गोद में उठा लिया और रोते बिलखते उसे दिलासा देते हुए इलाज कराने के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर चला आया. यहां बंदर का इलाज कराया गया. इलाज के दौरान युवक अपने हाथों से जख्मों पर मरहम लगाता दिखा.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 17 मरीज, अकेले पटना से 11, रोहतास, समस्तीपुर और वैशाली से भी आए केस
सदर अस्पताल से भेजा गया पशु चिकित्सालय
सदर अस्पताल में बंदर के दर्द को देखकर युवक रोता रहा, बंदर को अपने सीने लगाकर रखा रहा. रोते हुए यह कहता रहा कि अगर तुमको नहीं बचा पाया तो मैं जिंदा रहकर क्या करुंगा. सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया. युवक यहां से रोते-बिलखते वापस सदर अस्पताल से पशु चिकित्सालय ले गया.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: ललन सिंह ने कहा- तेजस्वी यादव अव्यवस्था के प्रतीक, इन्हें रोजगार और बेरोजगारी पर बात करने का हक नहीं