Arrah Firing: आरा में बेटे ने अपने तिलक में की हर्ष फायरिंग, गोली लगने से मां की हुई मौत, खून देने को नहीं था कोई तैयार
Bihar News: मामला संदेश थाना क्षेत्र का है. मृत बुजुर्ग महिला की पहचान संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी स्व.कुंवर सिंह की 70 वर्षीय पत्नी तारामुनी कुंवर के रूप में हुई है.
आरा: भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में मंगलवार की देर रात बेटे के तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान मां को गोली लग गई. इलाज के दौरान पटना में उसकी मौत (Arrah News) हो गई. मृत बुजुर्ग महिला की पहचान संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी स्व. कुंवर सिंह की 70 वर्षीय पत्नी तारामुनी कुंवर के रूप में हुई है. बुजुर्ग महिला के पेट में गोली लगी थी. जख्मी को कोई भी खून देने के लिए तैयार नहीं था, जिसके कारण रात में ही पटना रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे बजरंगी कुमार को गिरफ्तार कर लिया, उसकी गिरफ्तारी पटना के दीघा के पास से हुई है. भोजपुर के एसपी के अनुसार बजरंगी कुमार ने हर्ष फायरिंग की थी. इस दौरान उसकी मां तारामुनी कुंवर को गोली लगी थी.
मृतक के परिजन करते रहे गुमराह
भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि तिलक में हर्ष फायरिंग में दूल्हे की मां को गोली लगने के बाद घर वाले काफी देर तक पुलिस को गुमराह करते रहे. मौके पर पहुंची पुलिस को करंट का झटका लगने की बात बताते रहे. बाद में पुलिस ने अपने स्तर से जांच की तो हर्ष फायरिंग में गोली लगने की बात सामने आई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक के परिजन द्वारा कहा गया कि किसी को गोली नहीं लगी है. दूल्हे की मां को करंट का झटका लगा है.
एसपी ने मामले की दी जानकारी
एसपी ने कहा कि अस्पताल और स्थानीय सूत्रों से जांच में हर्ष फायरिंग में गोली लगने की जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस अपने स्तर से प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. बजरंगी कुमार के द्वारा हर्ष फायरिंग की गई, जिसमें तारामुन्नी देवी को गोली लग गई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके घटना के बाद संदेश थाना में हत्या, अपराध के सबूत मिटाने और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. इस घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी और हथियार की बरामदगी के लिए टीम का गठन कर दिया गया. गठित टीम के द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्त बजरंगी कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: डेट फिक्स, 23 जून को पटना में जुटेंगे विपक्षी दलों के नेता, तेजस्वी बोले- 'BJP को रोकने के लिए...'