आरा: भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के निरनपुर गांव के पास एक श्मशान घाट से 15 वर्षीय किशोर का शव गुरुवार (8 जून) की शाम पुलिस ने बरामद किया. किशोर का नाम रियाज अहमद है जो कटेया गांव के रहने वाले राज अहमद का पुत्र था. वह बुधवार की शाम से ही गायब था. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल लाया गया.
किशोर दसवीं कक्षा का छात्र था. बुधवार की शाम वह अपने घर से निकला था, लेकिन सुबह तक जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इस बीच मवेशी चरा रहे कुछ लड़कों ने पुलिस को बताया कि निरनपुर गांव के समीप श्मशान घाट में एक शव पड़ा हुआ है. सूचना के बाद परिजन जब वहां पहुंचे तो देखा कि वह रियाज ही है.
गांव में आई थी बारात
किशोर के दादा मो. यूसुफ ने बताया कि बुधवार को गांव में बारात आई थी. वह बारात में नाच देखने के लिए शाम करीब सात बजे निकला था. देर रात जब वह घर नहीं लौटा तो खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. इसी बीच गुरुवार की शाम उसका शव बरामद किया गया. फिर पुलिस ने इसकी सूचना दी. सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे.
मो. यूसुफ को पुलिस ने बताया कि रियाज का मोबाइल 7 बजकर 52 मिनट पर बंद हुआ था. फोन कर के दोस्तों के द्वारा बुलाया गया था. पिटाई के बाद चेहरे पर ईंट या पत्थर से मारकर हत्या की गई है. हालांकि मो. यूसुफ का कहना है कि उनके पोते रियाज का किसी से कोई विवाद नहीं है. साथ ही उन्होंने बताया कि उसके मोबाइल से ही उसकी मौत का राज खुल पाएगा.
बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद मृत छात्र के घर में कोहराम मच गया है. पुलिस के अनुसार मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत कैसे हुई इसका पता चलेगा.
यह भी पढे़ं- Opposition Unity: चिराग पासवान का CM नीतीश पर करारा तंज, बोले- 'पुल तो बन नहीं पा रहा, चले हैं विपक्षी ब्रिज बनाने'