आराः भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर ओपी के लालू के डेरा गांव में रविवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पिटाई के बाद महिला को इलाज के लिए शाहपुर सीएससी लाया जा रहा था लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना में महिला के दो बेटे और दूसरे पक्ष का एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है.
महिला के दोनों बेटों का शाहपुर सीएससी से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही करनामेपुर ओपी इंचार्ज मनोज कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
नोकझोंक के बाद तूल पकड़ा मामला
महिला करनामेपुर ओपी क्षेत्र के लालू के डेरा गांव निवासी स्व. गुदुल यादव की 70 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी थी. घायल होने वालों में उसके दो बेटे विनोद यादव और हुकुम यादव शामिल हैं. विनोद यादव ने बताया कि कुछ महीनों से उनके पट्टीदार से ही दस कट्ठे जमीन को लेकर विवाद चला रहा है. रविवार की सुबह जब पट्टीदार की जमीन पर उनकी ईंट रखी हुई थी तभी दूसरे पक्ष द्वारा ईंट हटाने के लिए गया. इसी बात को लेकर नोकझोंक होने लगी. इसके बाद मामला तूल पकड़ लिया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.
वहीं, हुकुम यादव के बयान पर छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस संबंध में करनामेपुर ओपी इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि चार लोगों गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Crime: पटना के आईजीआईएमएस में मॉडल मोना राय की मौत, अस्पताल में ही abp के सामने खोले थे कई राज