Arrah News: भोजपुर में किस बीमारी की दहशत से सहमे हैं लोग? दो बच्चों की हुई है संदिग्ध मौत, एक दर्जन हुए बीमार
Chicken pox Outbreak in Bihar: मंगलवार को सिविल सर्जन समेत कई स्वास्थ्य विभाग के बड़े पदाधिकारी हालात का जायजा लेने चरपोखरी पहुंच चुके हैं. बीमारी के कारण लोगों में भारी दहशत है.
आरा: भोजपुर में चेचक का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. चरपोखरी प्रखंड की नगरी महादलित बस्ती में चेचक से पिछले दो दिनों में कई बच्चे पीड़ित हुए हैं. छह व सात जनवरी की रात दो बच्चों की मौत भी हुई है. हालांकि मौत किस बीमारी के कारण हुई ये स्पष्ट नहीं है. अब तक एक दर्जन बच्चे बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के ओर से टीमें मंगलवार को भी जांच के लिए नगरी गांव पहुंच चुकी हैं. मृतक बच्चों के घर के आसपास के घरों में कई लोगों को चेचक के लक्षण मिले हैं. मृत बच्चों की उम्र दो से तीन साल बताई गई है.
बुखार के बाद बच्चों की हुई है मौत
बताया जाता है कि दोनों बच्चों को पिछले चार दिनों से बुखार था. उधर,चेचक नामक महामारी फैलने से महादलित टोले के लोगों में दहशत का माहौल है. बीमारी के बारे में समुचित जानकारी नहीं होने के कारण इलाज कराने से भी लोग भाग रहे हैं. इस बीमारी की चपेट में आने से अब तक लगभग 12 बच्चे बीमार हो चुके हैं और अब तक दो मासूमों की मौत भी हो चुकी है. बताया जा रहा कि चरपोखरी प्रखंड के नगरी गांव के महादलित टोले में यह संक्रमण पूरी तरह फैल चुका है.नगरी गांव पहुंचे अधिकारियों के निर्देश पर सोमवार को मेडिकल कैंप लगाया गया. इसमें 10 एएनएम की तैनाती की गई है. इसके साथ ही जरूरी दवाइयां दी गई हैं. गांव में बच्चों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
सोमवार को जिले से तीन टीम जांच के लिए नगरी पहुंची. एक टीम का नेतृत्व एसीएमओ डॉ केएन सिन्हा, दूसरी टीम का नेतृत्व डब्ल्यूएचओ और तीसरी टीम का नेतृत्व आईडीएसपी के डॉ आशुतोष कुमार कर रहे थे. टीम के सदस्यों ने अलग- अलग सैंपल लिए हैं. इसे जांच के लिए पटना के पीएमसीएच के माइक्रो बायोलॉजी विभाग भेजा जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी.
मंगलवार को भी लिया जा रहा जायजा
बताया जाता है कि चरपोखरी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जिले के स्वास्थ्य विभाग को नगरी में चेचक होने की जानकारी दी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और आनन- फानन में स्थानीय बीडीओ और थाने से संपर्क किया. मंगलवार को भी सिविल सर्जन समेत कई स्वास्थ्य विभाग के बड़े पदाधिकारी हालात का जायजा लेने चरपोखरी पहुंच चुके हैं. नगरी गांव से चिकेनपॉक्स से पीड़ित कुछ बच्चों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया है जहां बच्चों का इलाज कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Makar Sankranti 2023: नवादा में तिलकुट दुकानों में फूड इंस्पेक्टर की छापेमारी, ले रहे सैंपल, पर्व को लेकर सजग प्रशासन