आराः सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर पटना आए सिखों पर पंजाब लौटने के दौरान भोजपुर में हमला किया गया है. घटना रविवार की है. आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर चरपोखरी के पास हमला किया गया है. पत्थरबाजी में आधा दर्जन सिख घायल हो गए. उनका इलाज चरपोखरी पीएचसी में कराया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को लेकर अस्पताल चली गई. घटना के बाद कई थानों की पुलिस पिरो डीएसपी राहुल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची. हमले में घायल सभी लोग पंजाब के मोहाली के रहने वाले हैं.
वहीं, घटना को लेकर घायल तजिंदर ने बताया कि सभी श्रद्धालु प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए पटना आए थे. पर्व के खत्म होने के बाद सभी 60 लोग पटना से ट्रक पर सवार होकर वापस पंजाब लौट रहे रहे थे ट्रक पर कुल 20 महिलाएं और 40 पुरुष सवार थे. इसी बीच चरपोखरी थाना क्षेत्र के ध्यान टोला गांव के पास कुछ युवकों द्वारा उनका ट्रक रोका गया जहां तीन-चार दर्जन लोग मौजूद थे. यज्ञ के नाम पर ट्रक के चालक से चंदा मांगा जाने लगा. ऐसे में जब श्रद्धालु ने इसका विरोध किया तो युवकों द्वारा ट्रक पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया गया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
हमले में मनप्रीत सिंह (33), वीरेन्द्र सिंह (40), हरप्रीत सिंह (34), हरप्रीत सिंह (32), बलबीर सिंह (62), जसबीर सिंह (41), तजिंदर सिंह (45) घायल हुए हैं. सबको इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी में भर्ती कराया गया. घटना के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही. चर्चा है कि पुलिस ने इस मामले में यज्ञ समिति के अध्यक्ष को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जाएगी.